झांसी हॉस्टल बना ऑल इंडिया अंडर-19 हॉकी टूर्नामेंट का विजेता

फाइनल में लखनऊ हॉस्टल को दी 4-3 से मात लखनऊ के शाहरूख अली बने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट

Dec 25, 2024 - 19:24
 0
झांसी हॉस्टल बना ऑल इंडिया अंडर-19 हॉकी टूर्नामेंट का विजेता

आगरा। झांसी हॉस्टल ने ऑल इंडिया साहिबजादा बाबा जोरावर सिंह-बाबा फतेह सिंह स्मृति अंडर-19 प्राइजमनी हॉकी टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है। बुधवार को खेले गए फाइनल में झांसी हॉस्टल ने लखनऊ हॉस्टल को दो गोल से पिछड़ने के बाद 4-3 से हराकर 51 हजार की ईनामी राशि और चमचमाती हुई ट्राफी जीत ली। टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाने वाले लखनऊ हॉस्टल के शाहरूख अली को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। 

एकलव्य स्टेडियम में बुधवार दोपहर टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला गया। मैच में लखनऊ हॉस्टल के शाहरूख ने 14वें और  21वें मिनट में गोल करके अपनी टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी। दो गोल से पिछड़ने के बाद झांसी हॉस्टल ने अपने डिफेंस को मजबूत किया और टीम के फारवर्ड खिलाड़ियों ने तालमेल को बेहतर बनाते हुए 23वें और 28वें मिनट में पवन के दो गोल की मदद से अपनी टीम को 2-2 से बराबरी दिला दी। मैच के 33वें मिनट में लखनऊ हॉस्टल के सिद्धार्थ ने गोल कर अपनी टीम को 3-2 से आगे कर दिया। इसके कुछ मिनट बाद ही झांसी हॉस्टल के अंकित ने गोल करके स्कोर फिर 3-3 कर दिया। मैच के 48वें मिनट में झांसी हॉस्टल के राघवेन्द्र ने मैदानी गोल करके अपनी टीम को 4-3 के अंतर से टूर्नामेंट का विजेता बना दिया। लखनऊ हॉस्टल को उपविजेता बनने पर 31 हजार की ईनामी राशि व ट्राफी मिली। 

टूर्नामेंट का बेस्ट गोलकीपर झांसी हॉस्टल के सूर्यमणि को, बेस्ट डिफेंडर लखनऊ हॉस्टल के अभिषेक को, बेस्ट फॉरवर्ड लखनऊ हॉस्टल के शाहरूख अली को चुना गया। विजेता व उपविजेता टीमों को मुख्य अतिथि समाजसेवी रंजना बंसल, विशिष्ट अतिथि छावनी वेरिड बोर्ड के सदस्य राजेश गोयल, मनोज जादौन, अजय भदौरिया, शरद चंद्र शर्मा, शिवकांत यादव, मयंक भटनागर, धर्मेंद्र सिंह राजपूत, सुनील चंद्र जोशी, आयोजन सचिव राजीव सोई, संयोजक अमिताभ गौतम, सुखजीवन सोई ने पुरस्कृत किया। इस अवसर पर केपी सिंह यादव, धर्मेंद्र बघेल, अजय राजपूत, प्रशांत सोई, शैलेंद्र सिकरवार, शैलेश सिंह, संजीव शर्मा, अंजना शर्मा, गौरव सिकरवार, रोहित पांडे, गौरव शर्मा, फिरोज खान, कुलदीप, बंटी यादव, कृष्ण मुरारी, रीनेश मित्तल, संजय गौतम, धीरज मदान, गर्जन सिंह, नवजोत सिंह, सूरज सिंह, परमजीत पम्मी, आदि मौजूद रहे। संचालन गगन मदान ने किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow