रोडवेज बस में यात्री के बैग से लाखों के गहने चोरी

आगरा। आगरा के बिजलीघर बस अड्डे से बस में सवार होकर अपने गांव जा रहे एक व्यक्ति के बैग से लाखों रुपये कीमत के जेवरात चोरी हो गए। घर जाकर उसने बैग खोला तो होश उड़ गए। पीड़ित ने थाना बसई अरेला में तहरीर दी है।

Jan 19, 2025 - 12:01
 0
रोडवेज बस में यात्री के बैग से लाखों के गहने चोरी
सूरज राय, जिसके बैग से रोडवेज बस से जेवरात गायब हो गए।

-बिजलीघर बस अड्डे से पकड़ी थी बस, घर पहुंचकर बैग खोला तो जेवरात गायब मिले

गांव कांकड़खेड़ा निवासी भागीरथ ओझा का पुत्र सूरज ओझा दिल्ली में रहता है। अपने गांव कांकड़खेड़ा जाने के लिए विगत 17 जनवरी को दिल्ली से आगरा पहुंचा। आगरा में बिजलीघर बस अड्डे से साढ़े 12 बजे स्याहीपुरा (बाह) के लिए बस पकड़ी थी। बस कंडक्टर के कहने पर सूरज ओझा ने अपना बैग पिछली सीट के पास रख दिया और खुद बीच की सीट पर जाकर बैठ गया। पिछली सीट पर पहले से ही कई लोग बैठे हुए थे।

सूरज ओझा द्वारा दी गई तहरीर में बताया गया है कि आगरा से चलकर बस डौकी पर रुकी और वहां कुछ सवारियां उतरीं। इसके बाद फतेहाबाद, अरनौटा और बांके की ठार पर भी कुछ यात्री बस से उतरे। सूरज औझा स्याहीपुरा पर बस से उतरकर अपने घर पहुंचा। घर में सूरज ने अपना बैग खोला तो देखा कि कपड़ों की पैकिंग फटी हुई थी और उसमें रखे जेवरात गायब थे।

सूरज ओझा के अनुसार उसके बैग से एक गले का हार, एक मांग टीका, दो झुमकी तथा एक कमरबंद चोरी हुआ है, जिसकी कीमत लाखों रुपये में है।

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor