बैग से जेवरात हो गए चोरी, मुकदमा 40 दिन बाद लिखाया

आगरा। सिकंदरा थाने में तैनात महिला पुलिसकर्मी के रोडवेज बस में रखे बैग से जेवरात चोरी हो गए। आरक्षी ने घटना के 40 दिन बाद मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमे में बस चालक, परिचालक और पांच अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया है।

Sep 28, 2024 - 23:01
 0  28
बैग से जेवरात हो गए चोरी, मुकदमा 40 दिन बाद लिखाया

जानकारी के अनुसार सिकंदरा थाने में तैनात सिपाही रंजना पाल दिनांक 18 अगस्त 2024 को रोडवेज बस नंबर UP79T4290 से आईएसबीटी आगरा से औरैया जा रही थी। उनके दो ट्रॉली बैग से सोने की अंगूठी और कान के सुई-धागा सहित अन्य सामान चोरी हो गया। 

रंजना पाल ने पुलिस को दी अपनी तहरीर में बताया कि उन्होंने अपने दो ट्रॉली बैग बस की ड्राइवर सीट के पास रखे थे। जब वह घर पहुंची और बैग खोलकर देखा, तो दोनों बैग कटे हुए थे और सारा सामान बिखरा हुआ था। चोरी गए सामान में सोने की एक अंगूठी (लगभग 10 ग्राम) और कान के सुई-धागा (लगभग 5 ग्राम) थे।

रंजना ने आगे बताया कि आगरा से निकलते ही बस में चार-पांच अज्ञात व्यक्ति बैठे थे, जो कुछ दूरी पर उतर गए। रंजना का शक है कि ये व्यक्ति ड्राइवर और कंडक्टर से मिले हुए थे। आरोप है कि इन लोगों की टिकट नहीं बनाई गई थी और उन्हें बिना टिकट बस से उतार दिया गया था। रंजना के मुताबिक, जब उन्होंने कंडक्टर से इस बारे में बात की तो उसने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। सफर के दौरान बैग की अदला-बदली से भी उन्हें शक हुआ।

 रंजना पाल ने थाना सिकन्दरा में इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है। सिकंदरा इंसपेक्टर नीरज शर्मा का कहना है कि सिपाही के बैग से जेवरात चोरी हो गए थे। सिपाही छुट्टी पर चली गई थी। उसने यहां आने के बाद जानकारी दी और तहरीर दी तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow