हाकी चैंपियंस ट्राफी के सेमीफाइनल में जापान से भिड़ेंगी भारत की खिलाड़ी
राजगीर। बिहार के राजगीर में खेली जा रही हॉकी महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में दक्षिण कोरिया ने थाईलैंड को 3-0 से हराकर टूर्नामेंट में छठा स्थान हासिल किया है। भारत, जापान, चीन और मलेशिया सेमीफाइनल में जगह पक्की कर चुके हैं, लेकिन उससे पहले पांचवें और छठे स्थान के लिए कोरिया और थाईलैंड आमने-सामने आए। चैंपियंस ट्रॉफी में इसके साथ ही दक्षिण कोरिया ने पांचवें स्थान पर फिनिश किया, वहीं थाईलैंड को अंक तालिका में आखिरी स्थान से संतोष करना पड़ा।
मैच में तीनों गोल दक्षिण कोरिया की तरफ से हुए। पहला गोल 14वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर आया, वहीं 35वें मिनट में भी कोरिया ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील किया। 45वें मिनट में सियोन ली ने मैच का पहला फील्ड गोल किया, इसी के साथ कोरिया ने 3-0 की बढ़त हासिल की, जो अंत तक बरकरार रही।
पिछले साल कोरिया को चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा था, वहीं 2021 में हुई चैंपियंस ट्रॉफी में दक्षिण कोरिया उपविजेता रही थी। लीग स्टेज में दक्षिण कोरिया पांच मुकाबलों में सिर्फ एक जीत दर्ज कर पाई थी, जिसके कारण टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रही थी। दूसरी ओर थाईलैंड पूरे टूर्नामेंट में एक भी जीत दर्ज करने में असफल साबित हुई।
भारत इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है, जिसने लीग स्टेज में अपने पांचों मैच जीतकर अंक तालिका में टॉप किया था। उसके अलावा चीन, मलेशिया और जापान ने भी सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। अब पहले सेमीफाइनल में चीन और मलेशिया आमने-सामने आएंगे, वहीं दूसरे सेमीफाइनल में भारतीय टीम का सामना दो बार की चैंपियन टीम जापान से होगा।
भारत ने लीग स्टेज के मैच में जापान को 0-3 से रौंदा था। जापान को हराकर भारत लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंच सकता है।
What's Your Reaction?