aurguru news: पूरी दुनिया में है जन्माष्टमी की धूम, हर्षोल्लास में डूबे लोग
नई दिल्ली। दुनिया के विभिन्न हिस्सों में हिंदू समुदाय के लोग हर्षोल्लास के साथ जन्माष्टमी मना रहे हैं। दुनिया के कई देशों में इस्कॉन मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर विशेष आयोजन किया गया है। हालांकि भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर दूसरे समुदाय के लोग भी भक्तिभाव में डूब कर खुशियां मनाते दिख रहे हैं।
नेपाल के पाटन में कृष्ण मंदिर में काफी धूम देखी जा रही है। नेपाल की लगभग अस्सी प्रतिशत आबादी खुद को हिंदू मानती है और कृष्ण जन्माष्टमी मनाती है। वे आधी रात तक उपवास करके जन्माष्टमी मनाते हैं। यह नेपाल में राष्ट्रीय अवकाश है। नेपाल की राजधानी काठमांडू में इस्कॉन मंदिर में भी जन्माष्टमी भव्यता से मनाई जा रही है।
बांग्लादेश
जन्माष्टमी बांग्लादेश में एक राष्ट्रीय अवकाश है । बांग्लादेश की राजधानी ढाका में स्थित ढाकेश्वरी मंदिर से जुलूस शुरू होता है और फिर पुराने ढाका की सड़कों से आगे बढ़ता है । यह जुलूस 1902 से शुरू हुआ था, लेकिन 1948 में इसे रोक दिया गया था। 1989 में जुलूस फिर से शुरू हुआ।
फिजी
फिजी में कम से कम एक चौथाई आबादी हिंदू धर्म का पालन करती है और यह त्यौहार फिजी में तब से मनाया जाता है जब से पहले भारतीय गिरमिटिया मजदूर वहां पहुंचे थे। फिजी में जन्माष्टमी को कृष्णाष्टमी के नाम से जाना जाता है। फिजी में अधिकांश हिंदुओं के पूर्वज उत्तर प्रदेश , बिहार और तमिलनाडु से आए हैं, जो उनके लिए इसे विशेष रूप से महत्वपूर्ण त्योहार बनाता है। फिजी का जन्माष्टमी उत्सव इस मायने में अनोखा है कि यह आठ दिनों तक चलता है, जो आठवें दिन कृष्ण के जन्म के दिन तक चलता है। इन आठ दिनों के दौरान, हिंदू शाम और रात में अपने मंडलियों या भक्ति समूहों के साथ घरों और मंदिरों में इकट्ठा होते हैं, और भागवत पुराण का पाठ करते हैं , कृष्ण के लिए भक्ति गीत गाते हैं, और प्रसाद वितरित करते हैं। फिजी में कई स्थानों पर भगवान श्रीकृष्ण का मंदिर है।
पाकिस्तान
जन्माष्टमी पाकिस्तानी हिंदुओं द्वारा कराची के श्री स्वामीनारायण मंदिर में भजन गायन और कृष्ण पर प्रवचन के साथ मनाई जाती है। यह पाकिस्तान में एक वैकल्पिक अवकाश है।
अन्य
संयुक्त राज्य अमेरिका के एरिजोना में धूमधाम से जन्माष्टमी मनाई जाती है। यहां भव्य इस्कॉन मंदिर है। एरिजोना के अतिरिक्त अमेरिका के अन्य शहरों न्यूयार्क, डलास, वर्जीनिया में भी जन्माष्टमी मनाई जाती है। यह त्यौहार कैरेबियाई देशों गुयाना , त्रिनिदाद और टोबैगो , जमैका और सूरीनाम में व्यापक रूप से मनाया जाता है । इसके अलावा इंग्लैंड के विभिन्न इलाकों में भी जन्माष्टमी मनाई जाती है। यहां भी इस्कॉन के मंदिर हैं। आस्ट्रेलिया के शहरो सिडनी, कैनबरा आदि में भी कृष्ण भक्त जन्माष्टमी मनाते दिखे। वहीं कनाडा में भी जन्माष्ट्मी की धूम है। न्यूजीलैंड, हालैंड में भी कई जगहों पर जन्माष्टमी की धूम देखी जा रही है। यूरोप के विभिन्न देशों में इस्कॉन ने मंदिर बनवा रखे हैं, जहां आज जन्माष्टमी पर धूम दिख रही है। स्पेन, बेल्जियम, इंग्लैंड की राजधानी लंदन के अलावा वॉटमोर भी इस्कॉन मंदिर में जन्माष्टमी मनाई जा रही है। ब्राजील के साऊ पाउलो में भी जन्माष्टमी भक्तगण मना रहे हैं।
What's Your Reaction?