भारी बारिश से जनकपुरी के काम प्रभावित पर पूरी तरह रुके नहीं, तय समय में पूरे होंगे

आगरा। आगरा में दो दिन से लगातार हो रही बारिश से कोठी मीना बाजार में सजाई जा रही जनकपुरी के कामों में रुकावट तो आई है, लेकिन राम का काज पूरी तरह रुक नहीं है। कार्यक्रम स्थल पर तिरपाल लगाकर जनक महल के लिए थर्मोकोल के फ्रेम बनाने का कार्य भारी बारिश के बीच भी अनवरत जारी है। इसी आधार पर जनकपुरी महोत्सव समिति को भरोसा है कि बारिश के विघ्न के बावजूद सारे काम तय समय पर पूरे हो जाएंगे।

Sep 12, 2024 - 19:22
 0  23
भारी बारिश से जनकपुरी के काम प्रभावित पर पूरी तरह रुके नहीं, तय समय में पूरे होंगे

जनकमहल व क्षेत्र में किए जाने वाले विकास कार्यों में बारिश बाधा बन गई है। विकास कार्य व जनक महल निर्माण कार्य रुक गया है। कोठी मीना बाजार मैदान में जगह-जगह पानी भर गया है, जिससे जनक महल के लिए की गई समतल भूमि में फिर गड्ढे बन गए हैं।

श्रीजनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष गौरव अग्रवाल ने कहा कि थर्माकॉल फ्रेम लगातार तैयार किए हो रहे हैं। बारिश बंद होने पर तेज गति से काम शुरु होगा और समय पर जनकमहल बनकर तैयार हो जाएगा। 

जनक महल सजने की जगह पर जमीन को समतल बनाए रखने के लिए नगर निगम द्वारा कंक्रीट वाला मलवा एकत्र कर लिया गया है। इससे गड्ढों वाली जगह को समतल किया जाएगा। 

जनकपुरी आयोजन समिति के सदस्यों ने जनकपुरी महल स्थल का निरीक्षण किया और कहा कि क्षेत्रीय लोगों व समिति के सभी सदस्यों का उत्साह और उमंग श्रीराम की सेना की तरह है। जो जनकपुरी महोत्सव को भव्य और दिव्य बनाने के लिए संकल्पबद्ध है। 

इस अवसर पर मुख्य रूप से अध्यक्ष गौरव अग्रवाल, संयोजक, गौरव राजावत, राहुल चतुर्वेदी, हेमन्त भोजवानी, अनुराग उपाध्याय, महामंत्री राहुल सागर, मुनेन्द्र जादौन, मीडिया प्रभारी राजीव शर्मा नौजूद थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow