अरनौटा में सांसद चाहर की जन चौपाल, उमड़ी भारी भीड़

आगरा। फतेहपुरसीकरी के सांसद राज कुमार चाहर द्वारा जन समस्याओं के निदान के लिए शुरू की गई जन चौपालों की श्रृंखला में शनिवार को पिनाहट ब्लॊक के अरनौटा में आयोजित की गई जन चौपाल में फरियादियों की भारी भीड़ उमड़ी। इस दौरान सांसद चाहर ने मौजूद अधिकारियों से मौके पर ही समस्याओं का निस्तारण कराया। 

Jan 25, 2025 - 20:55
Jan 25, 2025 - 22:07
 0
अरनौटा में सांसद चाहर की जन चौपाल, उमड़ी भारी भीड़
अरनौटा में जन चौपाल को संबोधित करते सांसद राज कुमार चाहर। दूसरे चित्र में लोगों की समस्याएं सुनते सांसद चाहर।

दक्षिणांचल पर वृहद जन चौपाल के बाद सांसद राज कुमार चाहर ने आज तीसरी जन चौपाल पिनाहट ब्लाक के अरनौटा में आयोजित की। यह बाह की तहसील स्तरीय जन चौपाल थी। इससे पहले किरावली तहसील की अछनेरा ब्लॊक के कचोरा गांव में आयोजित जन चौपाल में भी हजारों फरियादी पहुंचे थे। 

अरनौटा की जन चौपाल में विद्युत, राजस्व समेत अन्य विभागों के अधिकारियों ने अपनी स्टॊल लगाई हुई थीं। जिस विभाग से जुड़ी शिकायत होती, उसका संबंधित विभाग के अधिकारी निराकरण कर रहे थे। इस दौरान सांसद चाहर स्वयं फरियादियों की बात सुनने के साथ उनके प्रार्थना पत्र लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों से समाधान पर चर्चा भी कर रहे थे।

चौपाल में पहुंचे फरियादियों में कोई वृद्धावस्था पेंशन की आस लेकर पहुंचा था तो तमाम महिलाएं विधवा पेंशन की उम्मीद लेकर आई थीं। बिजली विभाग के अलावा राजस्व विभाग से जुड़े मामले लेकर भी लोग पहुंचे हुए थे।

सांसद चाहर ने जन चौपाल में जुटे लोगों को भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि यहां वरिष्ठ अधिकारी आए हुए हैं। सभी विभागों ने अपने कैंप लगाए हैं, जहां से सरकारी योजनाओं की जानकारी ली जा सकती है। मैंने सभी विभागों के अधिकारियों से कहा है कि कैंपों में पम्फलेट रखें और लोगों को दें। गांवों के लोगों और गरीबों को पता चल सके कि कौन से विभाग के जरिए जनहित की कौन सी योजना सरकार द्वारा चलाई जा रही है ताकि लोगों को लाभ मिल सके।

जन चौपाल सुबह से ही शुरू हो गई थी और शाम तक चलती रही। इस दौरान सांसद के साथ अधिकारी भी जमे रहे।

 बटेश्वर में अधिकारियों के साथ किया दौरा

अरनौटा की जन चौपाल के बाद सांसद चाहर ने सभी अधिकारियों के साथ बटेश्वर का दौरा किया। यहां दौरे में पर्यटन विभाग के अधिकारी भी उनके साथ रहे। सांसद ने राजस्व अधिकारियों के साथ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा के लिए कई जगहें देखीं। बाद में यहां पत्रकारों से बात करते हुए सांसद ने कहा कि वे बटेश्वर के विकास में कोई कसर बाकी नहीं रखेंगे। बटेश्वर के विकास में बाधाएं खड़ी की जा रही हैं, लेकिन वे सभी बाधाओं को पार कर विकास कार्य जारी रखेंगे।

SP_Singh AURGURU Editor