जयपुरः टैंकर में विस्फोट से हाईवे पर फैली आग, पांच जिंदा जले, दर्जनों बुरी तरह झुलसे, दर्जनों गाड़ियां जलीं
जयपुर। जयपुर-अजमेर हाईवे पर आज सुबह हुए एक भीषण हादसे में छह लोगों के जिंदा जलने और तीन दर्जन से ज्यादा लोगों के गंभीर रूप से झुलसने की खबर है। एक ट्रक द्वारा टैंकर में टक्कर मारे जाने से यह हादसा हुआ। टैंकर में सीएनजी भरी हई थी। ट्रक की टक्कर से टैंकर में विस्फोट हुआ और हाईवे पर आग ही आग फैल गई। हाईवे से गुजरती दर्जनों गाड़ियां भी हाईवे पर फैली आग की चपेट में आने से तमाम लोग झुलसे गए हैं।
-ट्रक की टक्कर के बाद टैंकर में हुआ विस्फोट, टैंकर में भरे केमिकल से भड़की आग
जिस समय यह हादसा हुआ, हाईवे पर अच्छा खासा ट्रैफिक था। ट्रक की टक्कर लगते ही टैंकर विस्फोट के साथ फट गया और उसमें भरी सीएनजी सड़क और हवा में फैल गई। टैंकर की सीएनजी केदूर-दूर तक जाकर गिरी, जिससे लगभग ढाई सौ मीटर के दायरे में आग ही आग दिखने लगी। इस दायरे में हाईवे के दोनों ओर चल रही दर्जनों गाड़ियां भी आग की चपेट में आ गईं। इन गाड़ियों में भी आग लग गई। कुछ लोग तो गाड़ियों से निकलने में कामयाब हो गए जबकि कुछ को मौका ही नहीं मिला और कार में ही जिंदा जल गए।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। हाईवे पर ट्रैफिक रोक दिया गया है। दर्जनों दमकलें मौके पर पहुंचकर आग बुझाने के काम में जुटी हुई हैं। बड़ी संख्या में एम्बुलेंस से झुलसे लोगों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जयपुर में डीपीएस के पास यह हादसा तब हुआ जब सीएनजी से भरा टैंकर अजमेर की ओर मुड़ रहा था। इसी समय जयपुर की ओर से आते ट्रक ने उसमें जोरदार टक्कर मारी। टक्कर लगते ही टैंकर में विस्फोट हो गया और टैंकर में भरी सीएनजी जहां-जहां तक उछलकर गिरी, वह सब आग की चपेट में आ गया। पास में ही स्थित एक फैक्ट्री के अलावा पीछे से आती एक बस भी आग की चपेट में आने से बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। कई कारें भी आग की चपेट में आ गई थीं। चूंकि टैंकर का केमिकल अभी जल रहा है, इसलिए आग पर काबू पाने में दिक्कत आ रही है।
What's Your Reaction?