जैन मुनियों, युवाओं और महिलाओं ने किया 72 यूनिट रक्तदान

आगरा। जैन मुनि विलक्षण महाराज के सानिध्य में श्वेतांबर स्थानकवासी जैन ट्रस्ट और एसएस जैन युवा संगठन के सदस्यों ने 72 यूनिट रक्तदान किया। रक्तदान शिविर का यह आयोजन हेल्प आगरा के तत्वावधान में मोतीकटरा स्थित हेल्प आगरा हास्पिटल पर आयोजित किया गया था। 

Nov 17, 2024 - 19:23
 0  57
जैन मुनियों, युवाओं और महिलाओं ने किया 72 यूनिट रक्तदान
हेल्प आगरा हास्पिटल में रक्तदान करते जैन मुनि। साथ हैं जैन समाज के लोग।

रक्तदान को लेकर युवाओं और महिलाओं में खासा उत्साह था। हीमोग्लोबिन की कमी के कारण 12 लोग रक्तदान नहीं कर पाए। समर्पण ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित इस शिविर की शुरुआत श्री उदितराम मुनि और जागृति मुनि ने रक्तदान कर की। इस दौरान संयम मुनि महाराज मौजूद रहे। 

शिविर का संचालन जैन युवा संगठन के सचिन दुग्गड़, संजीव भंडारी, सुमित गादिया, सिद्धार्थ सकलेचा, रौनक सकलेचा और हेल्प आगरा के जगवीर सिंह कर रहे थे। 

इस मौके पर श्री श्वेतांबर स्थानकवासी जैन ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार जैन, राजेश सकलेचा, अनिल सकलेचा, वैभव सोनी, राजीव चपलावत, सौरभ जैन, ध्रुव, विशाल जैन, आदेश, वैभव दुग्गड़, रचित गादिया, श्रेयांस जैन, हेल्प आगरा के मंत्री अमित मोरयानी, नितिन अग्रवाल, अशोक बंसल, राजीव गुप्ता, मनीष गर्ग मौजूद थे। 

हेल्प आगरा के महामंत्री गौतम सेठ, कोषाध्यक्ष नरेश जैन ने सभी रक्तदाताओं के प्रति आभार जताते हुए कहा कि शिविर से प्राप्त रक्त का उपयोग डायलिसिस और जरूरतमंद मरीजों की सेवा में किया जाएगा। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor