आगामी जनगणना में जैन समाज प्राकृत भाषा पर देगा ज़ोर

आगरा। विचक्षण मुनि के सानिध्य में स्व. विमला देवी सकलेचा की पुण्य तिथि पर संदेश जैन व वंश सकलेचा परिवार की ओर से सामायिक व प्रतिक्रमण कंठस्थ करने वाले वीर और वीरांगनाओं का बहुमान का जिन शासन की प्रभावना की गई। 

Oct 21, 2024 - 22:00
 0  69
आगामी जनगणना में जैन समाज प्राकृत भाषा पर देगा ज़ोर
न्यू राजा मंडी कॉलोनी स्थित महावीर भवन में आयोजित जैन समाज के कार्यक्रम की एक झलक।

न्यू राजामंडी स्थित महावीर भवन में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। संदेश जैन ने बताया कि जिन शासन में सामायिक व प्रतिक्रमण का अत्यधिक महत्व है। उन्होंने कहा कि आगे आने वाले समय में जब भी जनगणना की जाएगी, तब जैन समाज न केवल हिंदी, इंग्लिश वरन प्राकृत भाषा को भी अपनी मातृभाषा साबित करेगा। 

उल्लेखनीय है कि सामायिक व प्रतिक्रमण व आगम आदि सभी प्राकृत भाषा में सीखे जाते हैं। इसके साथ ही सामयिक के दौरान एक मुहुर्त यानि 48 मिनट के लिए साधु का बाना धारण किया जाता है। अतः यह समय गौरव का होता है। 

इस दौरान इनाया सुराणा, त्रियक्षा मनानिया,ऋषि गादिया, सिद्धम जैन, अर्हम जैन आदि बच्चों को सम्मानित किया गया। लगभग 25 सालों से अधिक समय से लगातार प्रतिक्रमण कराने वाले गुलाब चन्द्र चपलावत, अंजू सकलेचा, चन्दन बहन जी, सुमित्रा सुराना, पदमा सुराना, सरिता सुराना, मुक्ता वरड आदि का बहुमlन किया गया। 

कार्यक्रम में एस एस जैन ट्रस्ट आगरा के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सोनी, महामंत्री राजेश सकलेचा, कोषाध्यक्ष आदेश बुरड, सह मंत्री अनिल सकलेचा, सुरेश कुमार जैन (मुनमुन भाई) नरेश बरार, अजीत कुमार चौरडिया, आशू गुप्ता, राजीव चपलावत, हिमांशु मनानियां,प्रदीप चौरड़िया, पदमा सकलेचा,हेमलता चपलावत, मंगेश सोनी, मंजू गादिया, शशि सोनी आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor