सुप्रीम कोर्ट से जग्गी वासुदेव को बड़ी राहत, देश के पिता नहीं लाल होते हैं, हरियाणा में बाप-बेटे की सरकार नहीं बनेगी
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने आज आध्यात्मिक गुरु जग्गी वासुदेव के ईशा फाउंडेशन को दो युवतियों को जबरन संन्यासिन बनाने के मामले में बड़ी राहत दी। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने खुद दोनों संन्यासिनों से बातचीत की। उन्होंने बताया कि वे अपनी मर्जी से फाउंडेशन में रह रही हैं। सुप्रीम कोर्ट ने इसके बाद मद्रास हाई कोर्ट के उस आदेश पर रोक लगा दी, जिसमें पुलिस को उनके आश्रम की तलाशी लेकर जानकारी जुटाने का आदेश दिया गया था।
ईशा फाउंडेशन ने आज मद्रास हाई कोर्ट के उस आदेश को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, जिसमें कोयंबटूर पुलिस को निर्देश दिया गया था कि वह उसके खिलाफ दर्ज सभी मामलों की जानकारी इकट्ठा करे और आगे विचार के लिए उन्हें अदालत में पेश करे। फाउंडेशन की ओर से वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी ने आदेश पर रोक लगाने का अनुरोध करते हुए कहा कि लगभग 500 पुलिस अधिकारियों ने फाउंडेशन के आश्रम पर छापेमारी की है और हर कोने की जांच कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट में अब इस मामले की अगली सुनवाई 18 अक्टूबर को होगी।
देश के पिता नहीं, लाल होते हैं- कंगना
नई दिल्ली। अभिनेत्री से नेता बनी कंगना रनौत ने महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के बारे में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर नया विवाद खड़ा कर दिया। इससे पहले, किसानों के आंदोलन पर अपनी टिप्पणियों के लिए आलोचना का सामना कर चुकीं रनौत ने शास्त्री को उनकी 120 वीं जयंती पर एक पोस्ट के माध्यम से श्रद्धांजलि दी, जो राष्ट्रपिता के रूप में महात्मा गांधी के कद को कम करने वाला प्रतीत हुआ।
रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा कि देश के पिता नहीं, देश के तो लाल होते हैं। धन्य हैं भारत के ये लाल। एक अन्य पोस्ट में अभिनेत्री ने देश में स्वच्छता पर गांधीजी की विरासत को आगे बढ़ाने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दिया। शास्त्री और गांधी पर पोस्ट ने हिमाचल प्रदेश के मंडी क्षेत्र से भाजपा सांसद के लिए एक और विवाद को जन्म दे दिया।
हरियाणा में नहीं बनेगी बाप-बेटे की सरकार- हिमंता विस्व सरमा
पलवल। असम के मुख्यमंत्री हिमंता विस्व सरमा ने यहां कांग्रेस पर आज जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हरियाणा में खर्ची-पर्ची की प्रथा को वापस नहीं लाना है। भाजपा को जिताना है।
असम के सीएम ने कहा कि हरियाणा में बाप-बेटे की सरकार नहीं बनेगी क्योंकि कांग्रेस ने हरियाणा में तुष्टीकरण का माहौल बना रखा है। उन्होंने कहा कि बाप-बेटे की सरकार आ गई तो हरियाणा सचमुच में बिखर जाएगा। वह बोले कि रिश्तेदारों के लिए काम करने वाली बाप-बेटे की सरकार चाहिए या समाज के सभी वर्गों के लिए काम करने वाली सरकार चाहिए।
हिमंता विस्व सरमा ने कहा कि राहुल बाबा जम्मू-कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस के साथ दोस्ती की और कहा कि वहां अनुच्छेद 370 लेकर आएंगे लेकिन कांग्रेस चाहे सौ जन्म ले ले लेकिन जम्मू-कश्मीर में अब इसे वापस लाना संभव नहीं है।
What's Your Reaction?