सीकरी चार हिस्सा में सियार का छह लोगों पर हमला, घायल
फतेहपुरसीकरी। कस्बे के निकटवर्ती ग्राम सीकरी चार हिस्सा में आज अपराह्न उस समय दहशत फैल गई जब खेतों पर आवागमन कर रहे ग्रामीणों पर एक सियार ने हमला करना शुरू कर दिया। देखते ही देखते सियार ने छह लोगों को दांतों से काटकर घायल कर दिया। लोगों का अनुमान है कि हमला करने वाला सियार पागल हो चुका है।
मिली जानकारी अनुसार मंगलवार अपराह्न ग्रामीण अपने घरों से खेतों की ओर आवागमन कर रहे थे। इसी दरमियान जंगल की ओर से आये एक सियार ने लोगों पर हमला करना शुरू कर दिया। एक-एक कर आधा दर्जन लोगों को काट लिया।
इसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण उस जगह पहुंचे जहां सियार था। लोगों ने इस सियार को खदेड़ दिया. सियार के हमले से गौतम पुत्र विशंभर, मान देवी पुत्री हरीचंद, भूपेंद्र पुत्र पूरन सिंह, बाला देवी पत्नी पदम सिंह, लाखन पुत्र राकेश एवं भजोरी लाल मास्टर को घायल हुए हैं।
ग्राम प्रधान डॉक्टर भरत सिंह ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने सभी मरीजों को प्राथमिक उपचार देकर आगरा के लिए रैफर कर दिया। सियार के अचानक हुए इस हमले से ग्रामीणों में दहशत है। इस बारे में वन विभाग को भी सूचना दी दी गई है।
What's Your Reaction?