गाजा में फिर इजरायली सेना की बमबारी

गाजा। इजरायली सेना के गाजा पट्टी के कई क्षेत्रों को निशाना बनाकर किए गए हमलों में एक फोटो पत्रकार सहित कम से कम आठ फिलिस्तीनी नागरिकों की जान गई है। गाजा नागरिक सुरक्षा प्रवक्ता महमूद बसल ने सिन्हुआ को बताया कि फोटो पत्रकार शादी अल-सलाफी और एक अन्य व्यक्ति की गाजा शहर के अल-सिना क्षेत्र के करीब इजरायली हवाई हमले में मौत हो गई। मध्य गाजा पट्टी में अल-मगाजी शरणार्थी शिविर में भी इजरायली हमले में दो फिलिस्तीनी मारे गए।

Dec 14, 2024 - 15:19
 0
गाजा में फिर इजरायली सेना की बमबारी

दक्षिणी गाजा पट्टी में राफा शहर के उत्तर में मिराज क्षेत्र को निशाना बनाकर की गई इजरायली गोलाबारी में एक अन्य व्यक्ति मारा गया। नासिर मेडिकल कॉम्प्लेक्स की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, तड़के खान यूनिस में विस्थापित लोगों के एक तंबू पर हुए इजरायली हमले में तीन लोग मारे गए। इजरायली सेना ने इन घटनाओं पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने एक बयान में कहा कि पिछले दिनों उत्तरी गाजा पट्टी में बेत लाहिया में कार्यरत आईडीएफ सैनिकों ने एक भूमिगत रॉकेट लॉन्च साइट को ध्वस्त कर दिया। इसका लक्ष्य दक्षिणी इजरायल के लोगों को निशाना बनाना था। इसमें जानकारी दी गई कि राफा में आईडीएफ सैनिकों ने सुरंग शाफ्ट का पता लगाया, हमास लड़ाकों को मार गिराया और कई ठिकानों को नष्ट कर दिया।

फिलिस्तीनी सुरक्षा सूत्रों ने सिन्हुआ को बताया कि इजरायली अधिकारियों ने गाजा पट्टी के दक्षिण में केरेम शालोम क्रॉसिंग के माध्यम से गाजा पट्टी से 17 कैदियों को रिहा किया। चिकित्सा सूत्रों ने सिन्हुआ को बताया कि रिहा किए गए बंदियों में अत्यधिक थकान और 'शारीरिक यातना और दुर्व्यवहार' के लक्षण दिखाई दिए।फिलिस्तीनी मानवाधिकार संगठनों के अनुसार, इजरायली सेना ने गाजा में चल रहे जमीनी अभियान के दौरान सैकड़ों फिलिस्तीनियों को गिरफ्तार किया है और उन्हें अज्ञात स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया है।

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow