अमेरिकी चेतावनी के बावजूद ईरान देगा इजरायल को जवाब

तेहरान। ईरान और इजरायल के बीच संबंधों में हमेशा तनाव बना रहा है। इजरायल ने 26 अक्टूबर को ईरान पर हमला किया। माना जा रहा है कि इसी महीने की शुरुआत में ईरान की ओर से किए गए मिसाइल हमलों के जवाब में इजरायल ने ये हमला किया। वहीं, इस हमले के बाद संयुक्त राज्य अमेरिका ने इजरायल के प्रति अपने समर्थन की पुष्टि करते हुए ईरान को जवाबी कार्रवाई न करने की चेतावनी दी है।

Oct 27, 2024 - 12:35
 0  13
अमेरिकी चेतावनी के बावजूद ईरान देगा इजरायल को जवाब

ईरान के सैन्य ठिकानों पर इजरायल की ओर से किए हमले में चार ईरानी सैनिकों की मौत हो गई है। अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने कहा कि अमेरिका अपने क्षेत्र में मौजूद सेना और सुविधाओं की रक्षा के लिए पूरी तरह तैयार है और ईरान को इजरायल के हमलों का जवाब देने की गलती नहीं करनी चाहिए। अगर ईरान ने हमला करने की कोशिश की तो उसे इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। हालांकि, ईरान ने इस पर कहा है कि वो इजरायल के इस हमले का जवाब देगा। 

ईरान के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता सीन सेवेट ने कहा कि इजरायल ने यह हमला एक अक्टूबर को हुए हमले के जवाब में किया है और इजरायल के इस हमले का जवाब ईरान जरूर देगा। 

सऊदी अरब ने इजरायल की ओर से ईरान पर किए हमले की निंदा की है। साथ ही उन्होंने इसे अंतर्राष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन बताया है। सऊदी अरब दोनों पक्षों को संयम बरतने को कहा। ईरान पर किए गए हमले पर पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने भी इजरायल के सैन्य हमलों की कड़ी निंदा की है। इस दौरान उन्होंने कहा कि ये कार्रवाई क्षेत्र को अस्थिर करती हैं और शांति को ख़तरा पैदा करती हैं। हम संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद और वैश्विक समुदाय से शांति बहाल करने के लिए तुरंत कार्रवाई करने का आग्रह करते हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow