क्षेत्रीय बालिका फुटबाल टूर्नामेंट में 15 टीमों के बीच होगा रोचक मुकाबला

आगरा। सीआईएससीई क्षेत्रीय बालिका फुटबॉल टूर्नामेंट 2024-2025 आज बाग मुजफ्फर खां स्थित सेंट जॉर्जिस स्कूल यूनिट-॥ में आज शाम रंगारंग कार्यक्रमों के साथ प्रारंभ हो गया।

Aug 27, 2024 - 20:54
 0  7
क्षेत्रीय बालिका फुटबाल टूर्नामेंट में 15 टीमों के बीच होगा रोचक मुकाबला

टूर्नामेंट का शुभारंभ एक ओपनिंग मैच के साथ किया गया। यह मैच प्रयागराज और आगरा के बीच खेला गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य आशीष पॉल हबिल ने बॉल को किक मार कर किया।

टूर्नामेंट में अंडर-14, अंडर-17, अंडर-19 के तीन वर्गों में हो रहे इस टूर्नामेंट में सात जोन की 15 टीमें भाग ले रही हैं, जिनमें गाजियाबाद, कानपुर, लखनऊ ए, लखनऊ बी, प्रयागराज, झाँसी, उत्तराखंड तथा यूपी की टीमें शामिल हैं। कुल 300 महिला खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में प्रतिभाग करेंगीं।

टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि रेवरेंट डा. पीपी हाबिल (पूर्व विशप डायसिस आगरा) , श्रीमती मृणालिनी नायक (प्रथम महिला डायसिस ऑफ़ आगरा), विद्यालय के मैनेजर डॉ. अविनाश चंद, श्रीमती वी कारविल, वाइलट नायक, रेवरेंट नितिन  रॉबिनसन, सेंट जान्स कालेज के प्रिंसिपल डॉ. एसपी सिंह, डॉ. जैड डैनियल के अलावा शहर के अग्रणी विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षक आदि मौजूद रहे। 

कार्यक्रम का आरम्भ विद्यालय के प्रधानाचार्य आशीष पॉल हाबिल एवं उपस्थित अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया । प्रधानाचार्य और प्रबंधक ने अतिथियों को शॉल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। समारोह में विद्यालय के बालक /बालिकाओं ने नृत्य प्रस्तुतियां दीं। विभिन्न राज्यों के लोक नृत्य प्रस्तुत किए। देश-भक्ति के गीत गाए।  

टूर्नामेंट विद्यालय के पीटीआई संजीव कपूर,  प्रतिभा रावत जैन और निशा नेगी के नेतृत्व में चलेगा। सभी खिलाड़ियों की रहने और खाने-पीने की संपूर्ण व्यवस्था स्कूल प्रांगण में की गई  है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor