दरोगा को चोर पर दया आ गई, थाने से बाइज्जत जाने दिया
पिनाहट। चोर भी सामने था और चोरी हुआ मोबाइल फोन भी। एक दरोगा को चोर पर न जाने क्यों दया आई कि उन्होंने पीड़ित और चोर का राजीनामा कर दिया और चोर को बाइज्जत थाने से जाने दिया।
थाना पिनाहट क्षेत्र के एक युवक का मोबाइल कुछ दिनों पूर्व चोरी हो गया था। इधर मोहल्ला पुरनपुरा निवासी अंकित ने एक बाइक मिस्त्री से एक फोन को खरीदा और उपयोग में लाने लगा। फोन चालू होने पर पीड़ित युवक ने मामले की थाने के एक दरोगा को दी। दरोगा ने अंकित को पकड़ लिया। पूछताछ में अंकित से पता चला कि उसने यह मोबाइल एक दूसरे युवक से खरीदा था। इस पर पुलिस ने उस युवक को भी उठा लिया।
चोर पुलिस के हाथ आ चुका था। अचानक थाने में तैनात एक दरोगा ने पूरे मामले में कोई कार्रवाई न करते हुए मामले में जबरदस्ती राजीनामा कराकर पीड़ित युवक को मोबाइल दे दिया। आरोपी युवक को थाने से जाने दिया।
दरोगा की इस दरियादिली की भनक एसीपी पिनाहट अशोक कुमार सिंह को लगी तो उन्होंने कहा कि युवकों में मोबाइल का विवाद था। मामले में जांच की जा रही है।
What's Your Reaction?