भारत के लिए महिला टी20 विश्व कप की राह कठिन

शारजाह। भारतीय महिला क्रिकेट टीम का टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश का सपना टूट गया। अब सारा दारोमदार आज न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच पर है। यदि पाकिस्तान यह मैच जीत जाता है तो भारत की राह आसान हो जाएगी और वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा।

Oct 14, 2024 - 12:36
Oct 14, 2024 - 14:21
 0  10
भारत के लिए महिला टी20 विश्व कप की राह कठिन

भारत के दो जीत और दो हार से ग्रुप ए में चार अंक हैं। ऑस्ट्रेलिया ने चारों मैच जीतकर आठ अंक से शीर्ष पर रहकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वहीं न्यूजीलैंड के चार अंक हैं और उसे अंतिम चार में पहुंचने के लिए आज पाकिस्तान पर जीत दर्ज करनी होगी।

इससे पहले कल डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम ने महिला टी-20 विश्व कप में कल हुए ग्रुप ए के मैच में भारत को नौ रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। महिला टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को हर हाल में जीत चाहिए थी। सामने ऑस्ट्रेलिया की मजबूत थी, हरमनप्रीत कौर (नाबाद 54 रन) ) ने अर्धशतक जमाया। आखिरी ओवर में जीत के लिए जरूरी 14 रन चाहिए थे। जीत नजदीक नजर आ रही थी। पांच विकेट भी बचे थे, लेकिन एनाबेल सदरलैंड ने आखिरी ओवर में पूरा गेम बिगाड़ दिया।

भारत को इस करो या मरोके मैच की अंतिम छह गेंद में 14 रन की जरूरत थी। एक रन बनने के बाद पूजा वस्त्राकर (09) आउट हो गईं। लिचफील्ड और सदरलैंड ने मिलकर अरूंधति रेड्डी को आते ही रन आउट कर दिया। अंतिम तीन गेंद में 13 रन बनाना मुश्किल था। श्रेयंका पाटिल भी रन आउट हो गईं और राधा यादव को सदरलैंड ने बोल्ड कर दिया। हरमनप्रीत एक छोर में खड़ी सिर्फ देखती रहीं और दूसरे एंड से चार विकेट गिर गए।

 

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow