भारतीय महिला क्रिकेट टीम यूएई रवाना, वर्ल्ड कप में लेगी हिस्सा

दुबई। महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी संयुक्त अरब अमीरात करेगा। इस टूर्नामेंट का आगाज तीन अक्टूबर से हो रहा है। बहरहाल, भारतीय महिला क्रिकेट टीम संयुक्त अरब अमीरात के लिए रवाना हो चुकी है। बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से फोटो शेयर किया है। इस फोटो में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर के अलावा स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रॉड्रिंग्स समेत कोचिंग स्टाफ के सदस्य नजर आ रहे हैं। इससे पहले टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवालों के जवाब दिए।

Sep 25, 2024 - 12:39
 0  2
भारतीय महिला क्रिकेट टीम यूएई रवाना, वर्ल्ड कप में लेगी हिस्सा

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर का मानना है कि टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को हराने में सक्षम है। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2020 को याद किया, जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में चूक गई थी। हरमनप्रीत कौर ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया मजबूत टीम है, लेकिन हम ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर दे सकते हैं। टी20 वर्ल्ड कप के लिए हमारी बेस्ट टीम जा रही है। हमारे पास वर्ल्ड कप जीतने का शानदार अवसर है। दरअसल, अगर ऐसा हुआ तो टीम इंडिया पहली बार टी20 वर्ल्ड कप जीतेगी। अब तक भारतीय टीम को वर्ल्ड कप जीतने में कामयाबी नहीं मिली है।

हालांकि, भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2020 और टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में पहुंची, लेकिन खिताब जीतने में नाकाम रही। दोनों बार भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा। बहरहाल, इस बार भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर को भरोसा है कि टीम इंडिया वर्ल्ड चैंपियन जरूर बनेगी। पिछले दिनों भारतीय टीम को एशिया कप फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद टीम इंडिया की रणनीति पर सवाल उठे थे।

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow