aurguru news : भारतीय महिला टीम का ऐलान, हरमनप्रीत कौर को फिर कमान

नई दिल्ली। तीन अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक खेले जाने वाले महिला टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है। महिला चयन समिति ने आज भारत की 15 सदस्यीय टीम का चयन कर लिया है। हरमनप्रीत कौर टीम की कमान संभालेंगी जबकि स्मृति मंधाना की उपकप्तानी भी बरकरार है।

Aug 27, 2024 - 13:13
Aug 27, 2024 - 13:40
 0  11
aurguru news : भारतीय महिला टीम का ऐलान, हरमनप्रीत कौर को फिर कमान

पहले इसे बांग्लादेश में कराया जाना था, लेकिन वहां अशांति के कारण अब इसे दुबई और शारजाह में आयोजित किया जा रहा है। इन दोनों स्थलों पर कुल 23 मैच खेले जाएंगे। डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की निगाह लगातार चौथे टी-20 खिताब जीतने पर होगी। पिछला टूर्नामेंट कंगारू टीम ने पूर्व कप्तान मेग लैनिंग के नेतृत्व में जीता था। भारतीय महिला टीम सिर्फ एक ही बार 2020 में फाइनल तक पहुंची है।
टूर्नामेंट के ग्रुप समान रहेंगे जिसमें ग्रुप-ए में ऑस्ट्रेलिया को भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ रखा गया है। ग्रुप-बी में साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और स्कॉटलैंड शामिल हैं। टूर्नामेंट में हर टीम चार ग्रुप मैच खेलेगी। प्रत्येक ग्रुप से दो टॉप टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। 20 अक्टूबर को दुबई में फाइनल खेला जाएगा। आईसीसी ने सोमवार को आगामी विमिंस टी20 वर्ल्ड कप के संशोधित कार्यक्रम की घोषणा की जिसके अनुसार भारतीय महिला टीम 6 अक्टूबर को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगी।
आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप 2024 के लिए भारत की टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी , रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, सजना सजीवन।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor