26/11 हमलों का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को भारतीय टीम ने लिया कस्टडी में, कल दिल्ली आएगा
मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को अमेरिका से भारत लाया जा रहा है। एनआईए की टीम उसे लेकर कल दिल्ली पहुंचेगी। अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने उसकी प्रत्यर्पण रोकने की अर्जी खारिज कर दी थी। राष्ट्रपति ट्रंप ने पिछले महीने राणा के प्रत्यर्पण को मंजूरी दी थी।

लास एंजिल्स। मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा का अमेरिका से प्रत्यर्पण होने वाला है। तहव्वुर राणा को भारत की जांच टीम ने अमेरिका के लास एंजिल्स में अपनी कस्टडी में ले लिया है। उसे हिरासत में लेने के बाद भारतीय टीम अमेरिका से रवाना हो गई है। जानकारी के अनुसार टीम कल दोपहर तक 26/11 के मास्टरमाइंड के साथ दिल्ली पहुंचेंगी।
सूत्रों के अनुसार, आतंकी तहव्वुर राणा को लेकर अमेरिका से भारतीय टीम निकल गई है। कल दोपहर वो दिल्ली पहुंच सकता है। राणा को एनआईए की टीम लेकर आ रही है। सूत्रों ने यह भी कहा कि वह शुरुआती कुछ सप्ताह एनआईए की हिरासत में बिताएगा।
हाल ही में अमेरिकी अदालत ने भारत में उसके प्रत्यर्पण को रोकने की उसकी याचिका को खारिज कर दिया था। अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने राणा की उस अर्जी को खारिज कर दिया था, जिसमें भारत प्रत्यर्पण पर रोक लगाने की मांग की गई थी। यह अर्जी चीफ जस्टिस जॉन रॉबर्ट्स के समक्ष प्रस्तुत की गई थी। 27 फरवरी को अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट की एसोसिएट जस्टिस और नौवें सर्किट की सर्किट जस्टिस एलेना कागन के समक्ष 'बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका के लंबित मुकदमे पर रोक लगाने के लिए आपातकालीन आवेदन' प्रस्तुत किया था।
इससे पहले, राणा 13 फरवरी को दायर अपनी याचिका के गुण-दोष के आधार पर मुकदमेबाजी (सभी अपीलों की समाप्ति सहित) तक अपने प्रत्यर्पण और भारत के समक्ष आत्मसमर्पण पर रोक लगाने की मांग कर रहा था। उसने तर्क दिया कि भारत को उसका प्रत्यर्पण अमेरिकी कानून और संयुक्त राष्ट्र के यातना विरोधी कन्वेंशन का उल्लंघन है, क्योंकि उसे भारत में यातना का खतरा है। हालांकि, कोर्ट ने इन दलीलों को स्वीकार नहीं किया।
भारत ने 7 मार्च को कहा था कि वह राणा के प्रत्यर्पण के लिए आवश्यक औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए अमेरिका के साथ मिलकर काम कर रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले महीने वाशिंगटन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक के बाद राणा के प्रत्यर्पण को मंजूरी दी थी।