भारत ने एशियन हाकी में पाक को 2-1 से हराया, विजयी अभियान जारी
हुलुनबुइर (चीन)। एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 2-1 से हराकर अपना विजयी अभियान जारी रखा है। पांच मैच में पांच जीत के साथ डिफेंडिंग चैंपियन भारत अंक तालिका में टॉप पर बरकरार है। पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी पेरिस ओलंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट भारतीय टीम ने इससे पहले चीन को 3-0 से, जापान को 5-1, मलयेशिया को 8-1 जबकि कोरिया को 3-1 से हराया है। दूसरी ओर, फॉरवर्ड ताहिर जमां के मार्गदर्शन में खेल रही पाकिस्तानी टीम ने मलयेशिया और कोरिया से 2-2 से ड्रॉ खेला। जबकि उसने जापान को 2-1 और चीन को 5-1 से हराया। अब उसे भारत से हार का सामना करना पड़ा।
भारत मैच के तीसरे क्वार्टर तक 2-1 से आगे चल रहा था। पाकिस्तान ने इस लीड की बराबरी करने तथा आगे बढ़ने के लिए कई प्रयास किए लेकिन भारत ने उसकी कोशिशों को विफल कर दिया। आखिरी 15 मिनट का मैच बहुत रोमांचक रहा और भारत ने पाकिस्तान के सभी हमलों का जवाब दिया। इसके साथ ही भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने लगातार गोल बचाने में सफल रहे। दूसरे क्वार्टर की शुरुआत में ही कप्तान हरमप्रीत सिंह ने भारत को 2-1 की लीड दिला दी। टूर्नामेंट में पहली बार भारत पिछड़ा था, जिसकी कमी पूरी कर दी गई। पेनल्टी कॉर्नर स्पेशलिस्ट हरमन ने पाकिस्तान पर लीड 2-1 कर दी।
12वें ओवर में भारत ने बराबरी का गोल दाग दिया। कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने मैच में मिले पहले पेनल्टी कॉर्नर में कोई गलती न करते हुए गेंद नेट के भीतर डाल दी। पाकिस्तान को पेनल्टी कॉर्नर में ज्यादा सतर्कता बरतनी होगी। पहले क्वार्टर में पाकिस्तान ने गोल करके हर किसी को चौंका दिया था।
What's Your Reaction?