भारत अब आस्ट्रेलिया से सात विकेट दूर

पर्थ। जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया की कमर फिर तोड़ दी है। दूसरी पारी में सिर्फ 12 रनों पर कंगारुओं के तीन विकेट गिर गए हैं। बुमराह ने मार्नस लाबुशेन को पगबाधा आउट कर ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका दिया। इसके साथ ही तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 12 रनों पर तीन विकेट गंवा दिए हैं। भारत अब जीत से सात विकेट दूर है। मार्नस लाबुशेन तीन रन बनाकर पवेलियन लौटे। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 534 रनों का लक्ष्य दिया है।

Nov 24, 2024 - 15:44
 0  36
भारत अब आस्ट्रेलिया से सात विकेट दूर

534 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सिर्फ नौ रनों पर दो विकेट गंवा दिए थे। मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका दिया था। सिराज ने नाइटवॉच मैन के रूप में आए पैट कमिंस को पवेलियन भेजा था।

इससे पहले भी जसप्रीत बुमराह ने पहले ही ओवर में ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दे दिया।  ओपनर नाथन मैक्स्वीनी शून्य पर पगबाधा आउट हुए।

इससे पहले टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली ने 30वां शतक लगा दिया है। ऑस्ट्रेलिया में यह विराट का 7वां शतक है। विराट ने 143 गेंद में 8 चौके और दो छक्के की मदद से 100 रन बनाएं। नितीश रेड्डी 27 गेंद में 38 रनों पर नाबाद लौटे। उनके बल्ले से 3 चौके और दो छक्के निकले। भारत ने 487 रन बनाकर दूसरी पारी घोषित की।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow