रोहित के शानदार शतक से भारत ने इंग्लैंड को चार विकेट से हराया

कटक। भारत ने कटक में खेले गए दूसरे वनडे मैच में इंग्लैंड को 4 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। भारतीय टीम की जीत के सबसे बड़े हीरो रोहित शर्मा रहे, जिन्होंने 90 गेंद में 119 रन की शानदार और यादगार पारी खेली। उनके अलावा शुभमन गिल ने भी अर्धशतकीय पारी खेल टीम की जीत में बड़ा योगदान दिया।

Feb 9, 2025 - 22:01
Feb 9, 2025 - 22:08
 0
रोहित के शानदार शतक से भारत ने इंग्लैंड को चार विकेट से हराया

Rohit Sharma celebrated his century in a subdued way, India vs England, 2nd ODI, Cuttack, February 9, 2025


कटक के बाराबती मैदान में खेले गए इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया था। इंग्लैंड टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 304 रनों का विशालकाय स्कोर खड़ा किया था। इंग्लैंड के लिए जो रूट और बेन डकेट ने अर्धशतक लगाया, वहीं अंतिम ओवरों में लियाम लिविंगस्टोन ने भी 41 रनों की तेजतर्रार पारी खेल अपनी टीम का स्कोर 300 रन के पार पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई।

जब भारतीय टीम 305 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई। दोनों ने मिलकर 15 ओवर में ही टीम का स्कोर 114 तक पहुंचा दिया था। रोहित और गिल के बीच 136 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप हुई। दरअसल रोहित और गिल ही भारत की जीत की नींव रख चुके थे। विराट कोहली एक बार फिर बड़ा स्कोर करने में नाकाम रहे और केवल 5 रन बनाकर आउट हो गए। टीम इंडिया ने 44 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया।

श्रेयस अय्यर ने पिछले मैच में फिफ्टी लगाई थी और कटक में भी 44 रन बनाकर क्रीज पर सेट हो चुके थे, लेकिन अक्षर पटेल के साथ तालमेल की कमी के कारण रनआउट हो गए। 

 
All eyes and ears on Virat Kohli as he makes magic in the dugout, India vs England, 2nd ODI, Cuttack, February 9, 2025