भारत ने बांग्लादेश को दूसरे टेस्ट में दी करारी शिकस्त

कानपुर। भारत ने दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश को सात विकेट से करारी शिकस्त दी। इसके साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप कर लिया है।

Oct 1, 2024 - 14:18
 0  8
भारत ने बांग्लादेश को दूसरे टेस्ट में दी करारी शिकस्त


बारिश से प्रभावित मुकाबले के आखिरी दिन आज भारत को 95 रन का टारगेट मिला था, जिसे भारतीय बैटर्स ने 17.2 ओवर में हासिल कर लिया। यशस्वी जायसवाल ने 51 रन बनाए। कोहली 29 रन पर नाबाद रहे। विकेटकीपर ऋषभ पंत ने चौका जमाते हुए टीम को जीत दिलाई।

लंच से पहले भारत ने बांग्लादेश को दूसरी पारी में 146 रन पर ऑलआउट किया। बांग्लादेशी टीम ने 26/2 के स्कोर से दिन की शुरुआत की थी। कल भारत ने पहली पारी 34.4 ओवर में नौ विकेट पर 285 रन के स्कोर पर डिक्लेयर की। टीम इंडिया ने बांग्लादेश की पहली पारी को 233 रन पर समेटा था। बारिश के कारण तीसरे और दूसरे दिन का खेल रद्द करना पड़ा था, जबकि पहले दिन सिर्फ 35 ओवर ही डाले जा सके थे। ऐसे में मैच लगभग ड्रॉ माना जा रहा था, लेकिन भारतीय टीम ने आखिरी दो दिन में पूरी तस्वीर पलट कर रख दी।

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह।

बांग्लादेश : नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, हसन महमूद और खालिद अहमद।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow