कानपुर टेस्ट में कई रिकॉर्ड बना सकता है भारत

कानपुर। भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 27 सितंबर से कानपुर में खेला जाएगा। भारत ने चेन्नई टेस्ट 280 रन से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। टीम अब कानपुर टेस्ट जीतकर सीरीज पर कब्जा जमा सकती है। वहीं बांग्लादेश के पास दूसरा मैच जीतकर सीरीज ड्रॉ कराने का मौका है।

Sep 24, 2024 - 12:20
 0  2
कानपुर टेस्ट में कई रिकॉर्ड बना सकता है भारत

सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने के मामले में भारत के पास साउथ अफ्रीका को पीछे छोड़ने का मौका है। टीम इंडिया ने अब तक 580 में से 179 मुकाबले जीत लिए हैं, इतने ही टेस्ट साउथ अफ्रीका ने भी जीते हैं। कानपुर टेस्ट जीतकर भारत 180 जीत के साथ साउथ अफ्रीका से आगे निकल जाएगा।

भारत ने अगर दूसरा मुकाबला जीता तो टीम टेस्ट में चौथी सबसे कामयाब टीम हो जाएगी। भारत से आगे फिर वेस्टइंडीज (183 जीत), इंग्लैंड (397 जीत) और ऑस्ट्रेलिया (414) की टीमें ही रहेंगी।

भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ 14 में से 12 टेस्ट जीते हैं, जबकि 2 मुकाबले ड्रॉ रहे। साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान ने भी बांग्लादेश को 12-12 टेस्ट ही हराए हैं। कानपुर टेस्ट जीतते ही टीम इंडिया बांग्लादेश को सबसे ज्यादा हराने वाली टीमों में चौथे नंबर पर पहुंच जाएगी। श्रीलंका 20 जीत के साथ पहले नंबर पर है। जबकि वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 14-14 टेस्ट हराए हैं।

भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली 9,000 टेस्ट रन के करीब हैं। उनके नाम फिलहाल 114 टेस्ट में 8,871 रन हैं। वे बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर में 129 रन बनाकर 9,000 रन का आंकड़ा पार कर सकते हैं। कोहली चेन्नई टेस्ट की 2 पारियों में 6 और 17 रन ही बना सके थे। कोहली ने अगर कानपुर टेस्ट में 9000 रन का आंकड़ा पार कर लिया तो वे ऐसा करने वाले भारत के चौथे ही प्लेयर बनेंगे। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर ही ऐसा कर सके हैं।

विराट कोहली के नाम 114 टेस्ट में 29 सेंचुरी हैं। वे बांग्लादेश के खिलाफ एक भी शतक लगाते हैं तो ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज सर डोनाल्ड ब्रैडमैन से ज्यादा शतक लगा लेंगे। ब्रैडमैन के नाम 52 टेस्ट में 29 शतक हैं। भारत के लिए सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले प्लेयर्स में भी विराट चौथे नंबर पर हैं। उनसे आगे तेंदुलकर, द्रविड़ और गावस्कर हैं।

विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में 27 हजार रन के करीब भी हैं। टेस्ट, वनडे और टी-20 तीनों फॉर्मेट के 534 मैचों में उन्होंने 26,965 रन बनाए हैं। कानपुर में महज 35 रन बनाते ही वे 27 हजार इंटरनेशनल रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, श्रीलंका के कुमार संगकारा और ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग ही ऐसा कर सके हैं।

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow