पहले दिन की आखिरी गेंद पर आस्ट्रेलिया ने गंवाया विकेट, भारत की पहली पारी में 285 रन

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ सिडनी टेस्ट की पहली पारी में एक विकेट गंवा दिया है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया 185 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हुई। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 9 रनों के स्कोर पर एक विकेट गंवा दिया है। जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया को जाते-जाते झटका दे दिया.। इस विकेट के बाद पहले तो बुमराह और फिर विराट कोहली का आक्रामक अंदाज दिखा। इस बीच सैम कोंस्टस का रिएक्शन देखने लायक था।

Jan 3, 2025 - 17:16
 0
पहले दिन की आखिरी गेंद पर आस्ट्रेलिया ने गंवाया विकेट, भारत की पहली पारी में 285 रन

दरअसल ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा और कोंस्टस ओपनिंग करने आए। इस दौरान ख्वाजा महज 2 रन बनाकर आउट हो गए। बुमराह ने दिन के आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर ख्वाजा को आउट कर दिया। ख्वाजा केएल राहुल को कैच थमा बैठे. इस विकेट से ठीक पहले बुमराह और कोंस्टस आक्रामक बातचीत हुई थी। मामला गर्म होते देख अंपायर भी पहुंच गए थे।

ख्वाजा के आउट होने के बाद कोहली काफी आक्रामक अंदाज में दिखे। वे दौड़कर कोंस्टस की ओर आए। इस दौरान वे काफी आक्रामक होकर जश्न मना रहे थे। कोहली का वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया गया है। यहां तक की पंजाब किंग्स ने भी एक फोटो शेयर की है। दरअसल बुमराह ऑस्ट्रेलियाई पारी का तीसरा ओवर कर रहे थे. यह दिन का आखिरी ओवर था। इस ओवर की पांचवीं गेंद के बाद बुमराह और कोंस्टस के बीच मामला गर्म हो गया। दोनों के बीच चल रहे मामले को देखते हुए अंपायर भी पहुंच गए. लेकिन इसी ओवर की अगली गेंद पर बुमराह ने ख्वाजा को आउट कर दिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow