भारत 6जी में भी दिखाएगा दुनिया को नई दिशा- सिंधिया

नई दिल्ली। फास्ट इंटरनेट और मजबूत नेटवर्क पर दुनिया पहले ही बहुत तेजी से काम कर रही है। 3जी और 5जी को लेकर दुनियाभर ने देखा कि भारत ने कैसे इसमें काम किया है। अब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने साफ कर दिया है कि भारत 6जी में भी दुनिया को एक नई दिशा दिखाने वाला है। उन्होंने भारत के आगे के प्लान के बारे में भी बात की। सिंधिया ने साथ ही बताया कि अभी सरकार ने वोडाफोन-आइडिया ने अपने स्टेक को बेचने के लिए कोई टाइमलाइन भी सेट नहीं की है।

Aug 30, 2024 - 13:07
 0  3
भारत 6जी में भी दिखाएगा दुनिया को नई दिशा- सिंधिया

सिंधिया आगे कहते हैं कि हमारे देश की अर्थव्यवस्था में भी टेलीकॉम इंडस्ट्री अहम रोल प्ले करती है। भारत में मोबाइल कनेक्शन में भी तेजी से उछाल देखा गया है। पहले ये 900 मिलियन थे, लेकिन अब बढ़कर 1,150 मिलियन हो चुके हैं। सब्सक्राइबर्स में भी तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है। इंटरनेट के मामले में भी हम 200 मिलियन से बढ़कर 950 मिलियन हो चुके हैं। डेटा कोस्ट से लेकर कॉलिंग कोस्ट में काफी गिरावट आई है। भारत 3जी, 4जी और 5जी में फॉलोअर रहा था। लेकिन आज भारत सक्षम है कि वह 6जी में लीड कर सकता है। आने वाले समय में पूरी दुनिया की नजर हमारे नेटवर्क पर होगी।

बीएसएनएल के लिए 4जी स्टेक रोलआउट किया जा रहा है। साथ ही 5जी पर भी तेजी से काम हो रहा है। सिंधिया बताते हैं कि भारत दुनिया का तीसरा या चौथा देश है जिसके पास अपना 4जी नेटवर्क है। इसका मतलब है कि हमारा अपना कोर, रेडियो एक्सेस नेटवर्क के साथ डेटा सेंटर भी अपना है। हम चाहते हैं कि रोल आउट जल्दी से जल्दी हो। हमारा भारत फॉरेन एक्सचेंज भी बच रहा है क्योंकि हमें सर्विस के लिए किसी अन्य देश पर निर्भर नहीं रहना पड़ रहा है जो हमारे के लिए काफी सकारात्मक संकेत हैं।

प्रोडक्शन-लिंक इंसेटिव स्कीम पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि ये पूरी तरह कामयाब रही है और हम इसे टेलीकॉम इक्विप्मेंट मैनुफैक्चरिंग में भी इस्तेमाल कर रहे हैं। सरकार की प्राथमिकता के सवाल पर सिंधिया ने कहा कि हम चाहते हैं कि प्रत्येक नागरिक को अच्छा नेटवर्क उपलब्ध होना चाहिए। सिंधिया बताता है कि वह 5जी लैब्स को भी देख रहे हैं। इसके लिए वह नए स्टार्टअप को बल देंगे। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि भारत अपने इक्विप्मेंट बनाकर तैयार करे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow