रामलीला में रात : रावण को भाई कुंभकरण के मारे जाने की सूचना मिली, पुत्र मेघनाथ को युद्ध में भेजा

आगरा। दर्शकों के खचाखच भरे रामलीला मैदान में आज रात लक्ष्मण जी और मेघनाथ के बीच हुए भीषण युद्ध की लीला का मंचन हुआ। लीला मंचन के मेघनाथ के पुतले में लक्ष्मण जी द्वारा तीर मारकर जलाया गया।आज आकर्षक आतिशबाजी के साथ ही रावण के 115 फुट लंबे पुतले का दहन होगा।

Oct 12, 2024 - 00:53
 0  28
रामलीला में रात : रावण को भाई कुंभकरण के मारे जाने की सूचना मिली, पुत्र मेघनाथ को युद्ध में भेजा

रावण को अपने भाई कुम्भकर्ण के युद्ध मैदान में मारे जाने की सूचना मिली, तब उसने अपने पुत्र मेघनाथ को युद्ध मैदान में भेजा। लक्ष्मण और मेघनाथ के बीच चले भीषण युद्ध के मंचन ने दर्शकों का मन मोह लिया।

मेघनाथ के वध के बाद रामलीला मैदान में आकर्षक आतिशबाजी हुई। रामलीला का मंचन देखने लिए आज एयर कमोडोर एसके गुप्ता सपरिवार पहुँचे। इस दौरान रामलीला कमेटी के अध्यक्ष पुरुषोत्तम खंडेलवाल, महामंत्री राजीव अग्रवाल, टीएन अग्रवाल, भगवान दास बंसल, विजय प्रकाश गोयल, विष्णु दयाल बंसल, दिलीप अग्रवाल और राहुल गौतम आदि मौजूद थे। 

आतिशबाजी में दिखेगा अयोध्या का राम मंदिर 

आज रामलीला मैदान में रावण दहन की लीला का मंचन होगा। इसके बाद आकर्षक आतिशबाजी होगी। महामंत्री राजीव अग्रवाल ने बताया कि इस बार अयोध्या के राम मंदिर को आतिशबाजी के ज़रिए दर्शाया

जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor