वसंत उत्सव में मां सरस्वती के पूजन व हवन संग गूंजे जयकारे

अग्रवाल महासभा के महिला मण्डल द्वारा हलवाई की बगीची मंदिर में भक्तिभाव के साथ आयोजित किया गया वंसत उत्सव, फूलों की होली का भी लिया आनन्द।

Feb 3, 2025 - 16:58
 0
वसंत उत्सव में मां सरस्वती के पूजन व हवन संग गूंजे जयकारे

आगरा। बुद्धि और ज्ञान की देवी मां सरस्वती को आज वसंत पंचमी के अवसर पर विधि विधान से पूजन व हवन कर ध्यान किया किया गया। पीत वस्त्रों में श्रंगारित महिलाएं और मन में भक्ति व श्रद्धा के भाव। अग्रवाल महासभा की महिला मण्डल द्वारा आज हलवाई की बगीची में वंसतोत्सव का आयोजन किया गया। हवन का शुभारम्भ समाजसेवी सुरेशचंद गर्ग व संस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि सुशील अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। 
अतिथियों का स्वागत करते हुए अग्रवाल महिला मण्डल की अध्यक्ष डॉ. मंजू बंसल ने वसंत पंचमी के महत्व पर प्रकाश डाला। साथ ही पर्यावरण स्वच्छता के लिए वर्ष में हर व्यक्ति को एक पेड़ लगाने की आग्रह भी किया। महासभा के अध्यक्ष कामता प्रसाद अग्रवाल ने कहा कि ऋतु परिवर्तन और खुशहाली के पर्व सभी के लिए शुभ खड़ी लेकर आता है। आज ही के दिन के होली के पर्व का भी शुभारम्भ हो जाता है। महामंत्री विष्णु बिहारी गोयल ने सभी को वसंतोत्सव की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर मां सरस्वती, राधा-कृष्ण संग महाराजा अग्रसेन के खूब जयकारे लगे। एसबीएम इंटर कालेज की छात्राओं ने गणेश वंदना, सरसव्ती वंदना, महाराजा अग्रसेन वंदना व फूलों की होली की प्रस्तुति कर सभी श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। सभी अतिथियों को पटका पहनाकर व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम संयोजित अनीता अग्रवाल व संचालन होमलता अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से संजीव अग्रवाल, रामरतन मित्तल, अनिल कुमार अग्रवाल, लक्ष्मी नारायण, महेन्द्र बंसल, विनय अग्रवाल निशा बंसल, बीना अग्रवाल, बीना जैन, संगीता अग्रवाल, शशि गोयल, संजीव अग्रवाल, शरदचंद, मनीष अग्रवाल, फूलचंद बंसल, अंजली अग्रवाल आदि उपस्थित थीं।