सोशल मीडिया पर सुर्खियों की दीवानगी न जाने और क्या—क्या कराएगी, इन जनाब ने बेजुबानों को बीयर पिलाते हुए वीडियो इंस्टा पर डाला है

सोशल मीडिया पर चंद लाइक्स और सुर्खियों की दीवानगी नौजवानों से अभी न जाने और क्या—क्या कराएगी। इस बार आगरा से एक अजीब मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें बड़े इत्मिनान से एक युवक डॉगी के पिल्लों को बीयर पिलाते दिख रहा है। हालांकि यह युवक की भारी भूल हो सकती है, क्योंकि पशु प्रेमियों ने इसे पशु क्रूरता माना है और वीडियो के आधार पर पुलिस ने युवक की तलाश शुरू कर दी है।

Oct 1, 2024 - 20:41
Oct 1, 2024 - 21:03
 0
सोशल मीडिया पर सुर्खियों की दीवानगी न जाने और क्या—क्या कराएगी, इन जनाब ने बेजुबानों को बीयर पिलाते हुए वीडियो इंस्टा पर डाला है

आगरा में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है। ये वीडियो 30 सितंबर का बताया जा रहा है। इसमें एक युवक पहले खुद बीयर के घूंट भरता है फिर छोटे-छोटे पिल्लों को बीयर पिलाता है। पिल्लों को बीयर पिलाने का वीडियो बनाता है।

इसके बाद उसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वायरल कर देता है। इस वीडियो के आधार पर पशु प्रेमी ने थाने में शिकायत की है। पुलिस का कहना है कि युवक की तलाश की जा रही है।


इधर पशु प्रेमियों की मानें तो रील्स के के आदी लोग घिनौनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे। यह मामला संज्ञान में आने के बाद युवक के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम में मुकदमा दर्ज कराने के प्रयास चल रहे हैं।

इधर इस वीडियो के सामने आने के बाद तमाम लोग बेजुबान जानवरों के साथ इस व्यवहार की आलोचना कर रहे हैं। उनका कहना है कि सोशल मीडिया पर ट्रेंड के चक्कर में पिल्लों को बीयर पिलाई जा रही है। इससे उनकी जान को खतरा भी हो सकता है। 

SP_Singh AURGURU Editor