अछनेरा में रालोद के दो गुटों में जमकर लात-घूंसे चले
आगरा। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की नीतियों के बारे में लोगों को बताने के लिए अछनेरा कस्बे में जुटे रालोद कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए। दो नेताओं के समर्थक इन कार्यकर्ताओं के बीच उठापटक के साथ लात-घूंसे भी चले। बवाल ऐसा बढ़ा कि दोनों ही गुटों के समर्थक कार्यक्रम किए बगैर ही वहां से वापस लौट गए। मारपीट के दौरान चौधरी चरण सिंह की तस्वीर भी जमीन पर गिर पड़ी थी।

-चौधरी चरण सिंह की जयंती पर मनाए जा रहे पखवाड़े के तहत आयोजित किया गया था कार्यक्रम,
- मुकेश डागुर को धक्का दिए जाने के बाद हुआ बवाल, इसके बाद तो कार्यक्रम भी नहीं हो सका
बता दें कि रालोद नेतृत्व के आह्वान पर इन दिनों पखवाड़ा मनाया जा रहा है। भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की जयंती के मौके पर मनाए जा रहे इस पखवाड़े के अंतर्गत रालोद नेताओं और कार्यकर्ताओं से चौधरी चरण सिंह की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने को कहा गया है। इसी अभियान के तहत गुरुवार को अछनेरा के एक मैरिज होम में ये कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
मैरिज होम में चौधरी चरण सिहं की बड़ी तस्वीर लगी हुई थी। रालोद नेता और कार्यकर्ता तथा वहां पहुंच रहे लोग एक-एक कर चौधरी चरण सिंह की तस्वीर पर माल्यार्पण कर रहे थे। माल्यार्पण करने वालों में रालोद के वरिष्ठ नेता बृजेश चाहर और अन्य लोग शामिल थे।
माल्यार्पण का सिलसिला चल ही रहा था कि कार्यक्रम स्थल पर रालोद के दूसरे वरिष्ठ नेता मुकेश डागुर भी अपने समर्थकों के साथ आ पहुंचे। मुकेश डागुर भी चौधरी चरण सिंह की तस्वीर पर माल्यार्पण के लिए आगे बढ़े। उनके साथ कुछ समर्थक भी थी। इसी दौरान रालोद के एक कार्यकर्ता ने मुकेश डागुर को धक्का दे दिया। मुकेश डागुर के पीछे ही वरिष्ठ नेता बृजेश चाहर खड़े थे।
मुकेश डागुर पीछे खड़े बृजेश चाहर पर गिरे, जिससे बृजेश जमीन पर गिर पड़े। इस पर मुकेश डागुर के समर्थकों ने धक्का देने वाले को पकड़कर धुनाई लगा दी। इसके बाद तो दोनों ओर के कार्यकर्ता गुत्थमगुत्था हो गये। एक-दूसरे को उठाकर पटका जाने लगा। लात घूंसे भी खूब चले। बताया गया है कि दो धड़ों में बंटे कार्यकर्ता मुकेश डागुर और बृजेश चाहर के ही समर्थक थे। मुकेश समर्थकों की संख्या ज्यादा होने से वे चाहर समर्थकों पर भारी पड़े।
कार्यक्रम स्थल पर अफरा-तफरी फैल गई थी। वहां मौजूद कुछ अन्य लोगों ने दोनों गुटों के समर्थकों को किसी प्रकार अलग किया। मारपीट के बाद कार्यक्रम आगे नहीं बढ़ सका और दोनों ही गुटों के लोग वहां से चले गए।
What's Your Reaction?






