आप की अहम बैठक आज, सीएम फेस पर चर्चा संभव

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कल ऐलान किया कि वह दो दिन बाद सीएम के पद से इस्तीफा दे रहे हैं। अरविंद केजरीवाल के इस नए सियासी दांव पर बीजेपी और कांग्रेस हमलावर है, वहीं आम आदमी पार्टी के भीतर नए सीएम फेस को लेकर हलचल तेज हो गई है। फैसला तो कल होने वाली विधायक दल की बैठक में होगा, लेकिन उससे पहले आज शाम पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक होने वाली है। यह बैठक शाम पांच बजे के बाद केजरीवाल के आवास पर हो सकती है। माना जा रहा है कि आज होने वाली इसी बैठक में नए मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लग सकती है। हालांकि इसकी घोषणा कल ही की जाएगी।

Sep 16, 2024 - 12:34
 0  4
आप की अहम बैठक आज, सीएम फेस पर चर्चा संभव

 

 

 

 

पालिटिकल अफेयर्स कमेटी की इस बैठक में बड़े आप नेता शामिल होंगे और जो इस मीटिंग में न आ पाएंगे, वो सीधे फोन से जुड़ेंगे। इस बैठक में यह माना जा रहा है कि केजरीवाल की मौजूदगी में दिल्ली के अगले सीएम के नाम का ऐलान हो जाएगा। हालांकि अभी इसपर सिर्फ कयास हैं, बैठक के बाद ही सारी बातों का पता चलेगा।

केजरीवाल ने यह भी साफ किया था कि उनकी जगह मनीष सिसोदिया भी सीएम नहीं बनेंगे। ऐसे में केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, आतिशी, सौरभ भारद्वाज, कैलाश गहलोत और गोपाल राय के नाम संभावितों की सूची में सबसे ऊपर हैं।

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow