एसीपी मोहसिन खान पर आईआईटी छात्रा के यौन शोषण का केस  

कानपुर। कानपुर पुलिस कमिश्रनरेट में तैनात एसीपी मोहसिन खान पर आईआईटी कानपुर की एक छात्रा ने यौन शोषण का सनसनीखेज इल्जाम लगाया है। एसीपी खान के खिलाफ कल्याणपुर थाने में मुकदमा भी दर्ज हो गया है। मोहसिन खान आगरा में एसीपी ताज सुरक्षा के पद पर भी रहे हैं।

Dec 12, 2024 - 19:49
 0
एसीपी मोहसिन खान पर आईआईटी छात्रा के यौन शोषण का केस  

-शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप, मुकदमा दर्ज, कानपुर से हटाकर डीजीपी ऒफिस से संबद्ध

-जांच के लिए एसआईटी बनाई गई, आगरा में ताज की सुरक्षा में तैनात रहे हैं मोहसिन खान

 

छात्रा ने दर्ज रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि एसीपी मोहसिन खान ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। छात्रा के आरोप पर वरिष्ठ अधिकारियों के दखल पर तत्काल कल्याणपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मोहसिन खान इस समय एसीपी कलक्टरगंज के पद पर तैनात थे। 

छात्रा की शिकायत पर गुरुवार को एक महिला डीसीपी और महिला एसीपी इस मामले की जांच करने पहुंचीं। दो घंटे छात्रा से बंद कमरे में पूछताछ में दोनों महिला अधिकारियों ने मामला प्रथम दृष्टया सही पाया। इसके बाद कानपुर के पुलिस कमिश्नर के आदेश पर कल्याणपुर थाने में मोहसिन खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। 

इस मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है। एसीपी मोहसिन खान को कानपुर पुलिस कमिश्रनरेट से हटाकर डीजीपी हेडक्वार्टर से अटैच कर दिया गया है। आईआईटी छात्रा के इस सनसनीखेज आरोप की पूरे कानपुर में चर्चा है।

पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार के आदेश पर गुरुवार को डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा और एसीपी अर्चना सिंह सिविल ड्रेस में आईआईटी पहुंचीं। दोनों महिला अफसरों ने पीड़िता से बंद कमरे में पूछताछ की। आरोप सही पाया गया।

जांच के लिए बनाई गई एसआईटी को एडीसीपी ट्रैफिक अर्चना लीड कर रही हैं। टीम में एसीपी अभिषेक पांडे समेत 5 मेंबर होंगे।

आरोपी एसीपी ने इसी साल जुलाई में आईआईटी में क्रिमिनोलॉजी की पढ़ाई के लिए एडमिशन लिया है। छात्रा फाइनल ईयर में है। उसकी उम्र 27 साल है। पुलिस ने बताया कि दोनों की आईआईटी कानपुर में पढ़ाई के वक्त मुलाकात हुई थी। दोनों के बीच अफेयर हो गया। छात्रा को एक दिन पता चला एसीपी शादीशुदा हैं। तब दोनों के बीच झगड़ा हुआ।

एसीपी मोहसिन खान ने छात्रा को इस बात पर राजी किया कि वह अपनी पत्नी को तलाक दे देंगे। परेशान मत हो। लेकिन, छात्रा नहीं मानी। उसने पुलिस कमिश्नर से शिकायत की।

 

मोहसिन खान 2013 बैच के पीपीएस अफसर हैं। लखनऊ में उनका घर है। एक जुलाई, 2015 को उन्होंने सर्विस जॉइन की थी। कानपुर में 12 दिसंबर, 2023 से तैनात हैं। कानपुर में तैनाती के दौरान इसी साल एसीपी को 15 अगस्त पर डीजीपी ने सिल्वर मेडल दिया था। वह आगरा और अलीगढ़ में तीन-तीन साल तैनात रहे हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor