आईआईटी बाबा जयपुर में गांजे के साथ गिरफ्तार, जमानत भी मिल गई
जयपुर। आईआईटी बाबा उर्फ अभय सिंह को जयपुर में राजस्थान पुलिस ने हिरासत में ले लिया। बाबा को पुलिस ने होटल से उठाया। पुलिस ने बाबा से गांजा भी बरामद किया, लेकिन उन्हें तत्काल जमानत भी मिल गई।

आईआईटी बाबा उर्फ अभय सिंह ने सोशल मीडिया पर सुसाइड की धमकी दी थी। इसके बाद जयपुर पुलिस एक्टिव हुई। बाबा को एक होटल से हिरासत में ले लिया गया। उनके पास से पुलिस ने गांजा भी बरामद किया।
बाबा को शिप्रा पथ थाना पुलिस ने रिद्धि-सिद्धि पार्क क्लासिक होटल पहुंचकर हिरासत में लिया। चूंकि बाबा के पास से गांजा भी बरामद हुआ था, इसलिए माना जा रहा था कि उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई हो सकती है, लेकिन उन्हें तत्काल थाने से ही जमानत दे दी गई।
गांजा बरामद होने के बावजूद आईआईटी बाबा को जमानत मिलने पर लोग जयपुर पुलिस पर सवाल उठा रहे हैं। लोगों का कहना है कि सरकार को एनडीपीएस एक्ट में संशोधन कर ऐसे बाबाओं को इससे बाहर करने के साथ उन्हें सौ ग्राम गांजा रोजना फ्री देना भी सुनिश्चित कर देना चाहिए।