परिवार को तोड़ कर मैंने भी गलती की है- अजित पवार

गढ़चिरौली। एनसीपी (अजित) के नेता और महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार की आत्मा अब कचोट रही है। उनका मानना है कि जो व्यक्ति परिवार को तोड़ता है, लोग उससे नफरत करने लगते हैं। उन्होंने आज यहां पार्टी के एक कार्यक्रम में स्वीकार किया कि परिवार को तोड़ कर उन्होंने गलती की थी और भूल उन्हें अब कचोट रहा है। ये बातें उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर भी लिखी हैं। इससे महाराष्ट्र की राजनीति में नए संकेत मिल रहे हैं। लोग सवार उठा रहे हैं कि क्या अजित पवार फिर शरद पवार के साथ जाना चाहते हैं। यदि ऐसा होता है तो महाराष्ट्र की राजनीति नई करवट ले सकती है।

Sep 8, 2024 - 11:49
 0  8
परिवार को तोड़ कर मैंने भी गलती की है- अजित पवार

गौरतलब है कि अजित पवार ने पिछले साल ही अपने चाचा शरद पवार से अलग होकर महायुति के साथ हाथ मिला लिया था और महाराष्ट्र की सरकार में शामिल हो गए थे। समझा जाता है कि उन्होंने ये बातें कैबिनेट मंत्री और गढ़चिरौली राजपरिवार के वंशज धर्मरावबाबा अत्रम और उनकी बेटी भाग्यश्री के बीच हुए अलगाव पर टिप्पणी करते हुए कहीं। हालांकि उन्होंने भाग्यश्री से कहा कि वह एनसीपी (अजित) को तोड़ने का प्रयास नहीं करें। वह इस परिवार के साथ बने रहें। ऐसे लोगों को आमलोग पसंद नहीं करते हैं। मुझे इसका अनुभव है। मैं अपनी इस गलती को स्वीकार करता हूं। समझा जाता है कि भाग्यश्री ने अपने पिता के खिलाफ ही अहेरी सीट से विधानसभा चुनाव लड़ने का मन बना लिया है। दूसरी ओर उनके पिता अत्रम ने साफ कर दिया है कि वह भाग्यश्री के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow