इरादतनगर क्षेत्र में पति ने फावड़े से पत्नी की गर्दन काट दी, मौत

आगरा। थाना इरादतनगर के गांव बाग खिन्नी करोंधना में एक सनकी पति ने अपनी पत्नी की फावड़े से प्रहार कर बेरहमी से हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया।

Feb 17, 2025 - 22:43
 0
इरादतनगर क्षेत्र में पति ने फावड़े से पत्नी की गर्दन काट दी, मौत
इरादतनगर के खिन्नी करोंधना गांव में पति के हाथों मारी गई महिला। दूसरे चित्र में विलाप करता उसका बेटा और अन्य परिजन।

हत्यारोपी पति केशव कुशवाह ने अपने घर में ही जघन्य वारदात को अंजाम दिया। केशव कुशवाह और उसकी पत्नी राधा उर्फ पुष्पा के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। केशव ने घर में रखा फावड़ा उठाया और पत्नी के गले पर प्रहार किया, जिससे राधा की मौके पर ही मौत हो गई। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है।

सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस को प्रारंभिक जांच में पता चला है कि केशव कुशवाह का गुजरात में किसी महिला से प्रेम प्रसंग था। इसी बात को लेकर उसका अपनी पत्नी राधा कुशवाह से विवाद हुआ और आवेश में आकर उसने उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी पति की तलाश शुरू कर दी है।

SP_Singh AURGURU Editor