पति ने पत्नी और उसके भतीजे पर किया जानलेवा हमला, दोनों घायल
आगरा। एक महिला को उसके पति ने डंडे से पीटा और गालियां दीं, लेकिन उसने बर्दाश्त कर लिया। पति ने जब महिला के भतीजे पर जानलेवा हमला किया तो उसका धैर्य जवाब दे गया। महिला पुलिस थाने जा पहुंची और पति के खिलाफ तहरीर दे दी।
मामला थाना बाह के चौसिंगी गांव के मजरा रघुनाथपुरा का है। यहां के निवासी सत्यपाल की पत्नी इंद्रवती ने अपने ही पति के खिलाफ थाना पुलिस को तहरीर दी है। इंद्रवती ने तहरीर में लिखा है कि उसका भतीजा रणवीर सिंह उसे मायके ले जाने के लिए आया हुआ था। उसके पति जो कि शराब का नशा करते हैं, दोपहर में घर लौटे और उसे गालियां देते हुए डंडे से पीटने लगे।
इंद्रवती का कहना है कि उसकी चीख पुकार सुनकर भतीजा रामवीर बचाने आया तो पति सत्यवीर ने उस पर भी लाठी और कुल्हाड़ी से प्रहार किया, जिससे उसे गंभीर चोटें आई हैं। इंद्रवती और उसके भतीजे रामवीर को गंभीर चोटें आई हैं।
गाय से टकराई बाइक, युवक घायल
थाना बाह क्षेत्र में विक्रमपुर मार्ग पर आज सुबह हुए एक एक्सीडेंट में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह दुर्घटना तब हुई जब युवक की बाइक सड़क पर घूमती एक बाइक से टकरा गई। परिवारीजनों ने युवक की सीएचसी पर भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया गया है।
What's Your Reaction?