आगरा में 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ सकती है होटल इंडस्ट्री, टूरिस्ट न होते हुए भी मार्च तक रहेगी बूम, वजह खुश कर देगी

आगरा। वेडिंग और फेस्टिव सीजन में इस बार होटल इंडस्ट्री में बूम आएगा। इंडस्ट्री से जुड़े लोगों का दावा है कि पिछले 10 सालों की अपेक्षा इस बार मार्च 2025 तक होटल इंडस्ट्री की स्थिति बहुत बेहतर रहेगी। हालांकि टूरिज्म की तरफ़ से वे निराश हैं। टूरिस्ट केवल वीकेंड पर ही निकल रहे हैं।

Oct 17, 2024 - 17:39
 0  87
आगरा में 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ सकती है होटल इंडस्ट्री, टूरिस्ट न होते हुए भी मार्च तक रहेगी बूम, वजह खुश कर देगी

इस साल पिछले वर्ष की अपेक्षा शादियों के शुभ मुहूर्त अधिक हैं। इसकी वजह से होटल इंडस्ट्री को वेडिंग सीजन ने पर लगा दिए हैं। ज्यादातर स्टार से लेकर बजट होटल्स में मार्च तक के लिए कमरे बुक हो चुके हैं। 

यदि आप फरवरी या मार्च में होटल से शादी की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपको होटल में रूम्स के लिए पापड़ बेलने पड़ सकते हें।ज्यादातर होटल्स में शादियों के लिए कमरे बुक हो चुके हैं। लोग होटल्स में कमरे बुक कराने के लिए मारे-मारे फिर रहे हैं पर कोई रास्ता नहीं दिख रहा है। 

होटल्स की उपलब्धता को डेट बदलीं

शादी वाले परिवारों ने इस बार सात-आठ महीने पहले से ही होटल्स में रुम्स की बुकिंग करा ली थी। हालत यह रही कि बाद में पहुँचने वालों को रुम्स ही नहीं मिल रहे हैं। नवम्बर और दिसंबर ही नहीं जनवरी व फरवरी तक की तिथियों में होटल बुक हो चुके हैं। कई परिवारों को तो होटल की उपलब्धता के हिसाब से शादी की तिथियों में परिवर्तन करना पड़ा है। 


अक्तूबर में हुई जमकर कमाई


होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश बाधवा का कहना है कि इस बार तो अक्तूबर से ही होटल इंडस्ट्री के हालात गत वर्षों की अपेक्षा काफ़ी बेहतर हैं। होटलों में 31 अक्तूबर की बुकिंग हैं। नवम्बर में डाक्टर्ट्स की 15, 16 व 17 को कांफ्रेंस है। इसके लिए शहर के ज़्यादातर होटलों के कमरे बुक हो चुके हैं। इधर टूरिस्ट के भी गत वर्षों की तुलना में अधिक आने की संभावना है। 

धार्मिक टूरिज्म में बढ़ोतरी

होटल आँनर्स एसोसिएशन के राकेश चौहान का कहना है कि इस बार शादियों की अधिक तिथि का फ़ायदा होटल इंडस्ट्री को मिल रहा है। शादियों के लिए अभी से ही मार्च तक की बुकिंग हो चुकीं हैं। वह कहते हैं कि जहां तक टूरिस्ट का सवाल है तो टूरिस्ट का रुझान अब रिलीज़ियस टूरिज्म की तरफ़ ज़्यादा हो गया है।

आगरा में ताज के सिवाय कुछ नहीं है। शासन -प्रशासन की ओर से टूरिस्ट को आगरा में रोकने के लिए कोई दूसरे साधन तैयार नहीं किए गए हैं। पहले आगरा क़िला और फतेहपुरसीकरी में लाइट एंड साउंड शो शुरू हुए थे पर वे भी बंद पड़े हैं। आख़िर टूरिस्ट को आगरा में रुकने के लिए कैसे मजबूर किया जाए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor