एक कैंपस एक बार की मुहिम चलाने वाले अधिवक्ताओं का सम्मान
आगरा। सिविल कोर्ट की नटराज विंग के अधिवक्ताओं ने एक कैंपस एक बार की मुहिम के लिए आगरा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष बाबू परमार और ग्रेटर बार के पूर्व अध्यक्ष दुर्ग विजय सिंह भैया समेत इस मुहिम में जुटे अन्य अधिवक्ताओं का सम्मान किया।
सिविल कोर्ट में एक कैम्पस एक बार के लिए आगरा बार एसोसिएशन के सदस्य मतदान भी कर चुके हैं। इस मुहिम के लिए आगरा बार के अध्यक्ष सुभाष वावू परमार, महासचिव विनोद शुक्ला, सयुंक्त सचिव देवेंद्र धाकरे, वरिष्ठ एडवोकेट केके शर्मा, आगरा बार के वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य जयवीर सिंह एडवोकेट नटराज विंग के अधिवक्ताओं ने माला पहनाकर सम्मान किया। एक कैम्पस एक बार की मशाल जलाकर अधिवक्ताओं में अलख जगाने वाले ग्रेटर बार के पूर्व अध्यक्ष दुर्गविजय सिंह भैया एडवोकेट, पूर्व महासचिव भारत सिंह, आरके नीलम एडवोकेट और सोनू परमार का भी माला पहनाकर सम्मान किया गया।
सम्मान करने वालों में वीरेंद्र सिंह कुशवाह, शिशुपाल सिंह सिकरवार, नरेंद्र सिंह वर्मा, राजेश कुमार गुप्ता, वीरेंद्र गुप्ता, रईस उसमानी, पाल सिंह राठौर, उदय पाल परमार और मनी शर्मा आदि अधिवक्ता शामिल थे। इस मौके पर अन्य अधिवक्ताओं भी उपस्थित थे और सभी ने एक परिसर एक बार का ताली बजाकर समर्थन किया। कार्यक्रम के आयोजकों ने मिठाई भी बांटी। इस दौरान मौजूद अधिवक्ताओं की एक ही आवाज थी, एक परिसर एक बार।
What's Your Reaction?