नप्सा की ताईक्वांडो चैंपियनशिप में होली पब्लिक और शिवालिक का दबदबा रहा

  आगरा। मई, खंदौली स्थित नारायण इंटरनेशनल स्कूल में नेशनल प्रोगेसिव स्कूल एसोसिएशन की (नप्सा क्लस्टर 2014) ताइक्वांडो चैंपियनशिप में महानगर के कई स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। सभी विजेताओं को नप्सा की ओर से पुरस्कृत भी किया गया।

Nov 23, 2024 - 19:31
 0  20
नप्सा की ताईक्वांडो चैंपियनशिप में होली पब्लिक और शिवालिक का दबदबा रहा
नप्सा की ताईक्वांडो प्रतियोगिता की एक झलक।

ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2024 के जूनियर गर्ल्स वर्ग में   होली पब्लिक स्कूल विनर रहा।  दूसरे स्थान पर शिवालिक पब्लिक स्कूल और तीसरे स्थान पर सेंट कोनार्ड इंटर कॉलेज रहा। जूनियर बॉयज वर्ग में  फर्स्ट पोजीशन के साथ होली पब्लिक स्कूल सिकंदरा,  दूसरे स्थान पर शिवालिक कैंब्रिज कॉलेज  और तीसरे स्थान पर शिवालिक पब्लिक स्कूल रहे।

 

सीनियर गर्ल्स कैटेगरी में विनर शिवालिक पब्लिक स्कूल, दूसरे स्थान पर होली पब्लिक स्कूल और तीसरे स्थान पर जॉन मिल्टन पब्लिक स्कूल रहा। सीनियर बॉयज कैटेगरी में विनर होली पब्लिक स्कूल सिकंदरा, दूसरे स्थान पर सेंट मार्क पब्लिक स्कूल और शिवालिक कैंब्रिज कॉलेज संयुक्त रूप से रहे। तीसरे स्थान पर नारायण इंटरनेशनल स्कूल रहा।

 

क्लोजिंग सेरेमनी के अवसर पर प्रोफेसर एसके सिंह, दिल्ली यूनिवर्सिटी,  प्रोफेसर हरीश चौधरी,  रवि नारंग अध्यक्ष होली लाइट्स पब्लिक स्कूल,  डॉ संतोष कुमार  इंटरनेशनल ताइक्वांडो खिलाड़ी, परमेंद्र स्वरूप कोच और अन्य अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों को मेडल के साथ ट्रॉफी दी गई। छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये।

 

इससे पहले चैंपियनशिप का शुभारंभ नप्सा के सचिव राजपाल सोलंकी, एसएस, यादव, उपाध्यक्ष नप्सा, मोहित बंसल ट्रेसरार नप्सा,  श्रीमती सुमनलता यादव संयोजक नप्सा फिएस्टा,  आरके राघव चेयरमैन जिम कॉर्बेट स्कूल, पृथ्वी चाहर अध्यक्ष बोस्टन पब्लिक स्कूल, जयवीर चाहर  डायरेक्टर सनशाइन पब्लिक स्कूल, डॉ वीके यादव  अध्यक्ष आरएस पब्लिक स्कूल,  मनोज चौधरी डायरेक्टर जेआरऍम इंटरनेशनल स्कूल, रवि शर्मा डायरेक्टर सनलोर्ड पब्लिक स्कूल,  डॉक्टर फिरोज खान, संयोजक  नप्सा स्पोर्ट्स क्लस्टर, ने किया।

 

डॉ. हरीश चौधरी अध्यक्ष नारायण इंटरनेशनल स्कूल और प्रधानाचार्य डॉक्टर नीतू सिंह ने प्रतीक चिहन देकर सभी अतिथियों को सम्मानित किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor