अनुभव निधि आश्रम में बिखरे होली के रंग, चौथे वार्षिकोत्सव पर हुआ यज्ञ
आगरा। अनुभव निधि आश्रम के 55 सदस्यों ने आज ट्रस्ट के पदाधिकारियों और सदस्यों संग उत्साह व उमंग के साथ वार्षिकोत्सव व होली उत्सव मनाया। परिवारीजनों ने छोड़ दिया तो क्या, आश्रम में मान सम्मान और खुशियों से भरा नया संसार बन गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि विधायक डॊ. धर्मपाल सिंह और विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख आशीष शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
समिति के सभी सदस्यों ने वृद्धजनों संग हवन में भाग लिया। ट्रस्ट के अध्यक्ष विजय खन्ना, सचिव गोविन्द प्रसाद अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विनय सिंघल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल ने सभी वृद्धजनों को होली की शुभकामनाएं दीं और उन पर फूल बरसाए। इस अवसर पर मुख्य रूप से संतोष गुप्ता, योगेन्द्र सिंघल, डॉ. राधेश्याम, उमेश अग्रवाल, ताराचंद मित्तल, एसके अग्रवाल, रमेश त्यागी आदि उपस्थित थे।
आश्रम में सीनियर सिटिजन के लिए निःशुल्क बेहतरीन व्यवस्थाएं
आगरा। हाथरस रोड, उजरई कलां स्थित 30 बीधा में फैले अनुभव निधि आश्रम में लगभग 500 सीनियर सिटिजन के रहने व खाने के लिए निःशुल्क और बेहतरीन व्यवस्था है। वर्तमान में 55 लोग रह रहे हैं। बहुउद्देशीय हॉल के साथ आश्रम में फल व सब्जियों के पेड़ पौधे और गौशाला भी है। यह सब सीनियर सिटिजन को स्वच्छ व ताजा फल, सब्जियां, दूध उपलब्ध कराने के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है ताकि उन्हें बोरियत महसूस न हो।