कनाडा के हिंदुओं ने यहूदियों को दिया पूरा समर्थन

ओटावा। कनाडा में यहूदी विरोधी हेट क्राइम में वृद्धि के बाद वहां रहे रहे हिंदू समुदाय के लोगों ने यहूदियों के प्रति एकजुटता दिखाई है। टोरंटो के बाथर्स्ट और शेपर्ड में कनाडाई यहूदी समुदाय की रक्षा के लिए बड़ी संख्या में हिंदू कनाडाई सामने आए। जस्टिन ट्रूडो के देश में हाल के दिनों में यहूदी विरोधी घटनाओं, धमकियों और हेट क्राइम में वृद्धि देखी गई है। पिछले सप्ताह कनाडा में यहूदी संस्थानों पर कई हाई-प्रोफाइल हमले हुए थे।

Dec 23, 2024 - 15:10
 0
कनाडा के हिंदुओं ने यहूदियों को दिया पूरा समर्थन


कनाडा में चरमपंथी सोच से लड़ने के लिए यहूदी और हिंदू एकजुट हो रहे हैं। टोरंटो में समुदायों के बीच एकता का शानदार प्रदर्शन हुआ, क्योंकि वहां रह रहे भारतीय और ईरानी समुदाय ने यहूदियों के समर्थन के लिए रैली की। कड़ाके की ठंड में हिंदू, द्रूज और ईरानी कनाडाई लोगों ने कंधे से कंधा मिलाकर इजरायल के लिए अपना समर्थन दिखाया। इस दौरान हिंदू समुदाय के लोग इजरायल का झंडा पकड़े नजर आए। भारतीय मूल के एक हिंदू युवक ने कहा कि वह इजरायली लोगों के लिए एकजुटता दिखाने के लिए पहुंचा है। इस दौरान लोगों ने जय श्रीराम के नारे लगाए।

हिंदुओं ने दिया यहूदियों को संदेश
उसने कहा, हम अपने इजरायली और यहूदी भाइयों के साथ खड़े होकर ये बताना चाहते हैं कि वे कनाडा में सुरक्षित हैं। एक अन्य युवक ने कहा कि कनाडा में हिंदू यहूदियों के साथ हैं। हम यहां यहूदियों के अधिकारों के लिए हैं। यहूदियों के पास भी उसी तरह से अधिकार हैं, जिस तरह से दूसरे लोगों के लिए अधिकार हैं। हम हिंदू यहां यहूदियों के ग्रेट कनाडा में शांतिपूर्वक रहने के अधिकार के प्रति समर्थन जताते हैं।

कनाडा में यहूदियों के खिलाफ हिंसा बढ़ी
कनाडा में हाल के दिनों में यहूदी विरोधी घटनाओं में बढ़ोतरी देखी गई है। पिछले सप्ताह बुधवार को मॉन्ट्रियल में एक यहूदी पूजास्थल में आगजनी के बाद शुक्रवार को टोरंटो में एक यहूदी प्राथमिक विद्यालय में गोलीबारी भी की गई थी। कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इन घटनाओं और उनसे पहले की अन्य घटनाओं की निंदा की है। वहीं, कनाडा में रहने वाले यहूदी समुदाय में ऐसे लोगों की संख्या बढ़ रही है, जो यह मानते हैं कि सरकार ने नफरत को बढ़ने से रोकने के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठाए हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow