हिमानी को उसी के प्रेमी ने इसलिए मारा क्योंकि वह ब्लैकमेल कर रही थी

रोहतक। कांग्रेस की युवा नेता हिमानी नरवाल की हत्या बहादुरगढ़ के सचिन ने की थी। सचिन हिमानी का प्रेमी बताया जा रहा है। आरोपी ने पुलिस को बताया है कि हिमानी उसे ब्लैकमेल कर रही थी, इसलिए उसने उसकी हत्या कर दी। उधर हिमानी की मां आरोपी के कथन को झूठ करार दे रही हैं।

Mar 3, 2025 - 12:06
 0
हिमानी को उसी के प्रेमी ने इसलिए मारा क्योंकि वह ब्लैकमेल कर रही थी
हिमानी नरवाल का फाइल फोटो।

 -कांग्रेस की युवा नेता की हत्या उसी के घर में की गई, उसी के सूटकेस में शव रखकर बाहर फेंका गया

-मृतका की मां को आरोपी के कथन पर भरोसा नहीं, बोली- बेटी ब्लैकमेलिंग जैसा काम नहीं कर सकती

बीते शनिवार को पूर्वाह्न 11 बजे हिमानी नरवाल का शव रोहतक के सांपला बस अड्डे के पास झाड़ियों में एक सूटकेस में मिला था। सूटकेस पड़ा देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सूटकेस खोला तो उसके अंदर से हिमानी का शव बरामद हुआ था। मृतका के गले में चुन्नी बंधी हुई थी, जिससे अंदाजा लगाया गया कि उसकी हत्या गला घोंटकर की गई। हिमानी के चेहरे पर जख्मों के निशान भी थे।

हिमानी नरवाल की हत्या को लेकर हरियाणा की राजनीति गर्मा गई थी। कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा सरकार पर हमलावर थे। पुलिस पर इस हत्याकांड के खुलासे का भारी दबाव था। पुलिस ने अब बहादुरगढ़ के सचिन को दिल्ली से गिरफ्तार कर इस मामले के खुलासे का दावा किया है।

आरोपी का कथन, हिमानी बहुत पैसा ऐंठ चुकी थी

रोहतक पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सचिन ने पुलिस को बताया है कि उसने हिमानी की हत्या इसलिए की क्योंकि वह उसे ब्लैकमेल कर रही थी। बहुत सारा पैसा भी ऐंठ चुकी थी। सचिन ने यह भी बताया है कि उसने हिमानी की हत्या उसी के घर में की और उसी के घर से बड़े सूटकेस में लाश को रखा और झाड़ियों में फेंक आया। 

मां बोली-बेटी किसी को ब्लैकमेल नहीं कर सकती

इधर हिमानी नरवाल की मां आरोपी सचिन के कथन पर भरोसा नहीं कर रही। मां का कहना है कि उनकी बेटी की सचिन से दोस्ती रही। वह उसे दोस्त के रूप में ही देखती थी। मां को आशंका है कि हत्या वाले दिन सचिन ने घर के अंदर हिमानी से जबर्दस्ती करने की कोशिश की हो और हिमानी ने इसका विरोध किया होगा। तभी सचिन ने हिमानी की हत्या कर दी। हिमानी की मां इस बात पर विश्वास करने को तैयार नहीं कि उनकी बेटी आरोपी को ब्लैकमेल कर रही थी। 

बीते कल हिमानी नरवाल की मां ने आशंका जताई थी कि हिमानी की हत्या में कांग्रेस के ही कुछ लोग हो सकते हैं। मां ने कहा था कि उनकी बेटी के बढ़ते कद से बहुत से कांग्रेसजनों को जलन होने लगी थी। कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेता आगे बढ़ाने के नाम पर कम्प्रोमाइज करने का दबाव बना रहे थे, लेकिन उसने कम्प्रोमाइज करने से इंकार कर दिया था।

राजनीति में रुचि रखती थी हिमानी

हिमानी नरवाल बहुत पहले से कांग्रेस से जुड़ गई थी। वर्तमान में वह रोहतक के एक कॊलेज से एलएलबी की पढ़ाई कर रही थी। वह राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में भी शामिल हुई थी। हिमानी नरवाल ने राहुल गांधी के साथ फोटो भी सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। हिमानी रोहतक में अकेली रहती थी जबकि उसकी मां दिल्ली में रहती हैं।

 

SP_Singh AURGURU Editor