उच्च शिक्षा मंत्री ने मेट्रो और दक्षिणांचल-टोरेंट को लिया आड़े हाथ
आगरा। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने डीवीवीएनएल के पुराने बिलों के आधार पर टोरेंट द्वारा विद्युत कनेक्शन काटे जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए इस पर रोक लगाने के निर्देश दिए। साथ ही मोतीकटरा में मेट्रो की भूमिगत खुदाई से क्षतिग्रस्त मकानों की मरम्मत में तकनीकी मजबूती हेतु मेट्रो और आईआईटी विशेषज्ञों की तकनीकी टीम गठित करने पर सहमति बन गई है।
-मोतीकटरा में नई सीवर लाइन को मेट्रो ने दिए 53 लाख रुपये
आज सर्किट हाउस में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने पिछले दिनों मोती कटरा क्षेत्र में मेट्रो के कार्य से हुए नुकसान का जायजा लेने के बाद अधिकारियों को पेयजल, सीवर लाइन तथा हटाए गए भवन स्वामियों के किराए की प्रतिपूर्ति के संबंध में दिए गए निर्देशों पर अब तक की प्रगति की समीक्षा की।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मेट्रो की लापरवाही से मकान क्षतिग्रत होने के साथ-साथ दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति नहीं हो रही है। वहां की सीवर व पाइपलाइन चोक होकर खराब हो गई है। जिससे यहां के नागरिकों का जनजीवन खतरे में है तथा जानमाल का खतरा भी उत्पन्न हो गया है। बैठक में उन्होंने मेट्रो से प्रभावित क्षेत्र में सीवर उफान से गलियों में जलभराव पर कृत कार्यवाही तलब की। जिसमें मेट्रो के अधिकारियों ने बताया कि सीवर की निकासी को पंप लगाई गई हैं तथा पंप संचालन को एक ऑपरेटर नियुक्त है। मंत्री ने नई सीवर लाइन के कार्य में विलंब के लिए कड़ी नाराजगी व्यक्त की।
बैठक में मेट्रो के अधिकारियों ने बताया कि आज ही उन्होंने 53 लाख रुपए जलकल विभाग को अवमुक्त कर दिए हैं। बैठक में मौजूद जिलाधिकारी ने जीएम जलकल को सीवर लाइन पर गुणवत्तापूर्ण कार्य जल्द प्रारंभ करने के निर्देश दिए। साथ ही जीएम जलकल को जलापूर्ति सुचारू करने हेतु निर्देश दिए। बैठक में उच्च शिक्षा मंत्री ने मेट्रो निर्माण से जिन भवन स्वामियों को विस्थापित होना पड़ा है, उनको मेट्रो द्वारा किराया प्रतिपूर्ति की भी समीक्षा की। उन्हें बताया गया कि सभी की किराया प्रतिपूर्ति कर दी गई है तथा एक डिप्टी चीफ इंजीनियर समस्या निस्तारण को नामित किया गया है। उन्होंने निर्देशित किया कि भवन स्वामियों की संतुष्टि तक मेट्रो को कार्य करना पड़ेगा।
बैठक में डीवीवीएनएल व टोरेंट द्वारा प्रत्येक वार्ड का सर्वे करने, भवन स्वामियों जिन पर बकाया है, को चिह्नित करने के लिए भी सहमति बनी। बैठक में कैबिनेट मंत्री ने कहा आज कई वर्ष बीत जाने के बाद टोरेंट पावर को पुराने बिलों की याद आ रही है, जबकि अब तक कई मकान कई बार विक्रय तक हो चुके हैं। ऐसे में जिम्मेदार विभाग द्वारा असली बकायदार का पता करने तक वर्तमान उपभोक्ता का कनेक्शन किसी भी कीमत पर न काटा जाए।
बैठक में इनकी रही मौजूदगी
बैठक में जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अजय कुमार, अपर नगरायुक्त सुरेंद्र यादव, मेट्रो प्रोजेक्ट डायरेक्टर अरविंद राय, मेट्रो की तकनीकी टीम, डॉ.अलौकिक उपाध्याय, हितेश लवानिया , जनसंपर्क अधिकारी ओम प्रताप सिंह, सुनील करमचंदानी,क्षेत्रीय पार्षद मुन्ना लाल प्रजापति, पूर्व पार्षद मुकेश गुप्ता, ठाकुर रणवीर सिंह, गौरव शर्मा एवं भवन स्वामी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?