जाम में कराह उठा आगरा, एक किमी की दूरी तय करना भी कठिन बना
आगरा। आखिर आज जाम की स्थिति क्यों बनी रह। इसका जवाब कहीं से नहीं मिल पाया। चौक-चौराहों पर पुलिस थी नहीं कहने का मतलब यह कि ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने की मुकम्मल कोशिश कहीं नहीं की जा रही थी। इसके कारण लंगड़े की चौकी से भगवान टाकीज पहुंचने में ही आधा घंटे से अधिक समय लग रहा था। इसके बाद दीवानी चौराहा और फिर सूरसदन पहुंचने में भी मुश्किलें पेश आ रही थीं।
गौरतलब है कि आज शहर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद थे। वैसे उनका रूट इस तरफ निर्धारित नहीं था लेकिन फिर भी सड़कों पर पुलिस की अनुपस्थिति खलने वाली थी। पुलिस के नहीं रहने से गाड़ियां बेतरतीब इधर-उधर चल रही थीं , जिसके कारण जाम की स्थिति बनी रही। ऐसी हालत सायंकाल तक बनी रही।
एमजी रोड और फ्लाईओवर से गुजरने में भी दिक्कत थी। इसके साथ ही कई गाड़ियों और अन्य वाहनों को सिविल लाइंस और जजेज कंपाउंड की ओर से निकलने को मजबूर होना पड़ा। लेकिन इन रास्तों पर भी वाहनों की लंबी लाइनें लगी रहीं। इसके कारण आज दैनिक कामकाज से निकलने वाले लोगों को भारी कठिनाइयं का सामना करना पड़ा। एक किलोमीटर की भी दूरी तय करने में काफी समय लग रहा था।
What's Your Reaction?