देवकीनंदन बनाम जामा मस्जिद मामले में अब 23 दिसंबर को सुनवाई
आगरा। आगरा की जामा मस्जिद की सीढ़ियों में श्री केशवदेव के विग्रह के दबे होने का दावा करने वाले वृंदावन के संत देवकी नंदन ठाकुर द्वारा दायर किए गए वाद में शनिवार को भी सुनवाई नहीं हो सकी।
देवकी नंदन ठाकुर बनाम जामा मस्जिद मामले में आज भी सुनवाई नहीं हो पाने पर कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 23 दिसंबर 2024 की तिथि नियत की है।
देवकी नंदन ठाकुर की ओर से पैरवी कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता विनोद कुमार शुक्ला ने विगत तिथि पर कोर्ट में एक प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया था कि सीढ़ियों के नीचे दबे श्री विग्रह की जांच हेतु सर्वे अमीन नियुक्त करना आवश्यक है। इस पर जामा मस्जिद की ओर से ऐतराज व्यक्त किया गया था।
What's Your Reaction?