आगरा की अदालत में कल कंगना रनौत पर सुनवाई की तारीख  

आगरा। किसानों एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रति अमर्यादित एवं अभद्र टिप्पणी करने के मामले में हिमाचल प्रदेश के मंडी क्षेत्र से भाजपा सांसद एवं फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के मामले में कल (2 जनवरी 2025) को स्थानीय न्यायालय में सुनवाई होगी। उनके खिलाफ दायर वाद स्पेशल कोर्ट एमपी एमएलए अनुज कुमार सिंह की कोर्ट में विचाराधीन है। 

Jan 1, 2025 - 17:17
 0
आगरा की अदालत में कल कंगना रनौत पर सुनवाई की तारीख   

वरिष्ठ अधिवक्ता एवं राजीव गांधी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रमाशंकर शर्मा एडवोकेट ने कंगना रनौत के विरुद्ध स्पेशल कोर्ट एमपी एमएलए में 11 सितंबर 2024 को एक बाद दायर किया है। वाद उन्होंने कंगना रनौत द्वारा अगस्त 2020 से दिसंबर 2021 तक केंद्र सरकार के काले कानून के विरोध में धरने पर बैठे किसानों को हत्यारा, बलात्कारी और अलगाववादी बताने तथा राष्ट्रपति महात्मा गांधी के प्रति अपमानजनक टिप्पणी का आरोप लगाया है। 

इस मामले में वादी अधिवक्ता श्री शर्मा के अलावा गवाहों के बयान के बाद कोर्ट ने कंगना को तीन बार नोटिस भेज कर सूचित किया कि वे स्वयं अथवा अपने अधिवक्ता के माध्यम से उपस्थित हों तथा अपना पक्ष रखें। कंगना कोर्ट द्वारा भेजे गए तीन बार के नोटिस प्राप्त होने के बावजूद भी ना तो कोर्ट में हाजिर हुई और नहीं उनकी ओर से कोई अधिवक्ता कोर्ट में हाजिर हुआ। कोर्ट ने कंगना को भेजे गए नोटिस की तामीलात पर्याप्त मानते हुए अगली सुनवाई के लिए आज 2 जनवरी 2025 की तिथि नियत की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor