स्वास्थ्य विभाग ने मारे छापे, पिनाहट में कई अवैध क्लीनिक और पैथोलॉजी सील

आगरा। कस्बा पिनाहट एवं बरपुरा में स्वास्थ्य विभाग द्वारा की आकस्मिक छापेमारी से झोलाछाप डॉक्टरों में भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। कई अवैध क्लीनिक और पैथोलॉजी सील किए गए। सभी को नोटिस भी दिए गए हैं।

Nov 12, 2024 - 11:24
 0
स्वास्थ्य विभाग ने मारे छापे, पिनाहट में कई अवैध क्लीनिक और पैथोलॉजी सील
पिनाहट में एक अस्पताल की चेकिंग करती स्वास्थ्य विभाग की टीम।

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अवैध संचालित क्लीनिक और अस्पतालों पर  छापेमारी की भनक नहीं लगने दी। डिप्टी सीएमओ जितेंद्र लवानिया और निरीक्षक जगतपाल चाहर ने टीम के साथ अचानक छापेमारी की तो हड़कंप मच गया।

छापेमारी में मेडिकल स्टोर की आड़ में क्लीनिक चलते मिले। एक अस्पताल में डिलीवरी प्वाइंट मिला। इस पर ताला डालकर मरीजों की भर्ती पर रोक लगा दी गई।

अवैध रूप से संचालित झोलाछापों के क्लीनिक और पैथोलॉजी संचालकों को नोटिस भी थमाए गए। एक अन्य झोलाछाप का क्लीनिक भी सील कर दिया गया।

ज्ञातव्य है कि समूची बाह तहसील क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों का बोलबाला है। पिछले दिनों जरार में एक झोलाछाप के क्लीनिक में प्रसव के दौरान एक प्रसूता की मौत हो गई थी। तब भी झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ अभियान चलाने की मांग उठी थी। स्वास्थ्य विभाग अब लगातार ऐसे अवैध क्लिनिको पर छापे मारकर उन्हें सील कर रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor