विवि के फॊर्मेसी-पैरा मेडिकल विभागाध्यक्ष वित्तीय अनियमितताओं में हटाए गए
आगरा। डॊ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के छलेसर परिसर स्थित फॊर्मेसी एवं पैरा मेडिकल विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. बृजेश कुमार तिवारी को वित्तीय अनियमितताओं एवं शैक्षिक प्रबंधन में शिथिलता के आरोप में विभागाध्यक्ष पद से हटा दिया गया है। उन पर लगे आरोपों के लिए दो सदस्यीय जांच समिति भी बना दी गई है।
प्रो. तिवारी पर लगे आरोपों की जांच के लिए बनाई गई कमेटी में समाज विज्ञान संस्थान की प्रो. विनीता सिंह और उप कुलसचिव लेखा को शामिल किया गया है। जांच कमेटी से शीघ्रातिशीघ्र आख्या उपलब्ध कराने को कहा गया है।
What's Your Reaction?