विवि के फॊर्मेसी-पैरा मेडिकल विभागाध्यक्ष वित्तीय अनियमितताओं  में हटाए गए  

आगरा। डॊ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के छलेसर परिसर स्थित फॊर्मेसी एवं पैरा मेडिकल विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. बृजेश कुमार तिवारी को वित्तीय अनियमितताओं एवं शैक्षिक प्रबंधन में शिथिलता के आरोप में विभागाध्यक्ष पद से हटा दिया गया है। उन पर लगे आरोपों के लिए दो सदस्यीय जांच समिति भी बना दी गई है।

Dec 21, 2024 - 20:41
 0
विवि के फॊर्मेसी-पैरा मेडिकल विभागाध्यक्ष वित्तीय अनियमितताओं  में हटाए गए   

 विवि के कुलसचिव राजेश कुमार ने कुलपति प्रो. आशू रानी के आदेश पर यह कार्रवाई की है। प्रो. तिवारी पर वित्तीय अनियमितताओं और प्रबंधन में शिथिलता के साथ ही शिक्षकों-छात्रों की समस्याओं का ससमय निस्तारित न करने, दुर्यवहार तथा प्रशासनिक आदेशों की अवहेलना जैसे आरोप भी हैं।

 

प्रो. तिवारी पर लगे आरोपों की जांच के लिए बनाई गई कमेटी में समाज विज्ञान संस्थान की प्रो. विनीता सिंह और उप कुलसचिव लेखा को शामिल किया गया है। जांच कमेटी से शीघ्रातिशीघ्र आख्या उपलब्ध कराने को कहा गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

SP_Singh AURGURU Editor