उसे हेल्प की दरकार थी और यह हेल्प मिली हेल्प आगरा से
आगरा। सड़क पर जख्मी मिले एक अज्ञात को हेल्प की दरकार थी और उसे यह हेल्प मिली सामाजिक संस्था हेल्प आगरा से। 60 वर्षीय इस व्यक्ति के पैर में घाव था, जिसमें कीड़े तक पड़ चुके थे। हेल्प आगरा ने अब इसे भरतपुर के अपना घर तक पहुंचा दिया है ताकि वहां उसकी उचित देखभाल के साथ इलाज भी हो सके।
राजामंडी और सेंट जौन्स चौराहे के बीच बन रहे मेट्रो स्टेशन के पास इस व्यक्ति को पड़े देखा गया। यह अपने बारे में कुछ जानकारी भी दे पा रहा था। हेल्प आगरा के महासचिव गौतम सेठ ने बताया कि बीते शनिवार को इस व्यक्ति के बारे में सूचना मिलने पर हमने इसे हेल्प एम्बुलेंस भेजकर एसएन की इमरजेंसी तक पहुंचाया। वहां भर्ती न करने पर हमने उसे गधापाड़ा स्थित नगर निगम के शेल्टर होम में भेजा, लेकिन उसे वहां भी नहीं रखा गया। तब हमने उसे उस रात घटिया पर बने नगर निगम के रैन बसेरे में रखा।
हेल्प आगरा के मीडिया प्रभारी नंद किशोर गोयल ने बताया रविवार को हेल्प आगरा ने थाना एमएम़ गेट पुलिस की स्वीकृति लेकर उसे अपनी एम्बुलेंस से भरतपुर स्थित 'अपना घर" में भर्ती करा दिया।
What's Your Reaction?